गुमला. व्यवहार न्यायालय गुमला के एडीजे-चार संजीव भाटिया की अदालत ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में फैसला सुनाया है. जज ने सिसई प्रखंड के पुसो थाना स्थित बानपुर निवासी सुनील गोप और उसके सहयोगी राजकुमार उरांव को दोषी करार दिया है. अदालत ने दोनों आरोपियों को पोक्सो एक्ट की धारा छह के तहत 20-20 साल की सजा सुनायी है. साथ ही प्रत्येक पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यदि जुर्माना नहीं दिया गया, तो दोषियों को एक साल अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी.
ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार
गुमला. पुलिस ने गुप्त सूचना पर ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे थाना में रख कर पूछताछ कर रही है. पुलिस को पता चला कि शहरी क्षेत्र में गलत तरीके से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है. इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर छापामारी कर उक्त युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने ब्राउन शुगर भी बरामद किया है.
सड़क हादसे में तीन लोग घायल
बिशुनपुर. नेतरहाट के कुरू घाटी में बाइक का ब्रेक फेल होने से बाइक में सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में नेतरहाट दुरगुमी निवासी 50 वर्षीय मुनी देवी, 21 वर्षीय संदीप लोहरा और 19 वर्षीय रीता देवी शामिल हैं. घटना के बाद दो घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद मुन्नी देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

