21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 दिनों में बाल सुधार गृह का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें : उपायुक्त

अनाथ बच्चों के सुरक्षित पुनर्वास पर दिया गया विशेष जोर

गुमला. जिला बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. समीक्षा में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को हर 15 दिनों में बाल सुधार गृह की सुरक्षा व गतिविधियों का नियमित रूप से निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध करायें. उपायुक्त ने कहा कि बाल सुधार गृह के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपायुक्त ने अनाथ बच्चों के सुरक्षित पुनर्वास पर विशेष रूप से जोर दिया. इस दौरान उन्होंने स्वयं से भेजे गये 25 अनाथ बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना समेत अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक को व्यक्तिगत रूप से इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी करने का निर्देश दिया. कहा कि बच्चों को योजना का लाभ लेने में कठिनाई न हो. उपायुक्त ने बच्चों के घर जाकर उन्हें योजना से लाभान्वित करने की बात कही. उपायुक्त ने बालिका गृह में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता जतायी. कहा कि बच्चियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. गृह की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाये. उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को बच्चों से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता के साथ मानवीय आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिले के बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा व उनके अधिकारों की रक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बैठक में जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी समेत संबंधित कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel