गुमला : बड़ाइक मुहल्ला स्थित महेश्वरी टावर में बुधवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा व लातेहार बैंक के मैनेजर के साथ बैठक आयोजित की गयी. मौके पर रांची प्रमंडल कार्यालय के चीफ मैनेजर एएस राव ने कहा कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा कर्जधारियों के लिए बैंक ऋण समाधान 2019-20 को लेकर सुनहरा एवं आकर्षक योजना लायी गयी है.
यह योजना 31 मार्च 2020 तक लागू है. गुमला क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार ने कहा कि कर्जधारी ऋण ब्याज एवं मूलधन में छूट सीमा 15 प्रतिशत से अधिकतम 60 प्रतिशत तक प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर नीहीर चंद्र, अभिमन्यु कुमार, वरुण कुमार, चंद्रकांत कौशल, दुर्गेंश कुमार, गौतम कुमार, शशि कुमार, राकेश प्रसाद समेत बैंक के मैनेजर उपस्थित थे.