गुमला : सिसई विधानसभा क्षेत्र के सिसई प्रखंड स्थित उर्दू मवि बघनी के बूथ नंबर 36 में सोमवार को संगीन के साये में वोटिंग हुई. सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक मतदान हुआ. यहां 77.41 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटरों की संख्या 980 थी, जिसमें 689 वोट पड़े. इसमें 358 महिला व 331 पुरुष वोटरों ने मतदान किया. हिंसक घटना में मारे गये जिलानी अंसारी की मां सलमा खातून व पत्नी रोशन खातून ने भी बूथ पर पहुंच कर मतदान किया. हालांकि वोट करने के समय मृतक की मां व पत्नी के चेहरे पर जिलानी के खोने का गम था.
Advertisement
बघनी में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान
गुमला : सिसई विधानसभा क्षेत्र के सिसई प्रखंड स्थित उर्दू मवि बघनी के बूथ नंबर 36 में सोमवार को संगीन के साये में वोटिंग हुई. सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक मतदान हुआ. यहां 77.41 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटरों की संख्या 980 थी, जिसमें 689 वोट पड़े. इसमें 358 महिला व 331 […]
इसके बावजूद उन लोगों ने मतदान किया और लोकतंत्र के प्रति आस्था प्रकट की. मतदान शुरू होने से लेकर खत्म होने तक गुमला के डीसी शशि रंजन, एसपी अंजनी कुमार झा सहित जिले के सभी अधिकारी गांव में जमे हुए थे. बूथ के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. गांव में भी जगह-जगह पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी थी.
गुमला डीसी शशि रंजन ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा है. वोटर बूथ तक पहुंचे और मतदान किया. वृद्ध व नि:शक्त वोटरों को बूथ तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी थी. ज्ञात हो कि सात दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान के दौरान बूथ नंबर 36 में हिंसक घटना हुई थी. इस हिंसा में जिलानी अंसारी की मौत हो गयी थी, जबकि एक दर्जन पुलिस व लोग घायल हुए थे. हिंसा के बाद यहां मतदान रद्द कर दिया गया था.
एक बजे के बाद मतदान में तेजी आयी : सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. उस समय ठंड का प्रभाव था. वोटर वोटिंग के लिए इक्के-दुक्के पहुंचे. शुरू में वोटिंग की रफ्तार कम थी. दिन के एक बजे तक 182 वोट पड़ चुके थे. इसके बाद शेष दो घंटे में वोटिंग की रफ्तार तेज हो गयी. वोटर घर से निकलते गये और बूथ पहुंच कर मतदान किया और वोटिंग समाप्ति तक 689 वोटरों ने मतदान किया.
बघनी गांव में मौजूद अधिकारी : मतदान के दौरान गांव में उपायुक्त गुमला शशि रंजन, एसपी अंजनी कुमार झा, एएसपी बीके मिश्रा, सहायक दंडाधिकारी सह प्रशिक्षु आइएस मनीष कुमार, ऑब्जर्वर रमेश दल्ले, उपविकास आयुक्त हरि कुमार केसरी, अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव, डीआरडीए डायरेक्टर हैदर अली, एसी सुधीर कुमार गुप्ता, बीडीओ सिसई प्रवीण कुमार, सीओ सिसई सुमंत तिर्की, एसडीपीओ बसिया दीपक कुमार, एसडीपीओ नागेश्वर प्रसाद सिंह, एलआरडीसी सुषमा नलिनी सोरेंग, सर्किल इंस्पेक्टर बसिया बैजु उरांव सहित कई अधिकारी थे.
मतदान के लिए पीठासीन पदाधिकारी गुमला के सीओ कुशलमय केनेथ मुंडू को बनाया गया था. शिक्षक ईश्वर दत्त पांडेय को प्रथम मतदान पदाधिकारी, शिक्षक सुनील कुमार को द्वितीय मतदान पदाधिकारी व शिक्षक बैजनाथ गुप्ता तृतीय मतदान पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त थे. इसके अलावा शिक्षक दीनानाथ केसरी को मतदान कार्य में सहयोग के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था.
राजनीति पार्टी के नेता भी पहुंचे : झामुमो प्रत्याशी झिग्गा सुसारन होरो, प्रखंड अध्यक्ष रवि उरांव, केंद्रीय सदस्य प्रकाश उरांव, भाजपा जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी यशवंत सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि निरंजन सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बैबुल अंसारी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष रजब अंसारी, प्रखंड प्रमुख देवेंद्र उरांव सहित कई लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement