- दो महिला समेत चार ग्रामीणों को लगी गोली, कंपनी कमांडेंट व सिसई थानेदार सहित सात जवान घायल
रांची/चाईबासा/गुमला :दूसरे चरण के चुनाव में तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में घटनाएं हुई हैं. खूंटी व चाईबासा की घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया. खूंटी में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव करा लौट रही पोलिंग टीम से कुछ दूरी पर मारंगबुरू के पास दोपहर 3.30 बजे के करीब नक्सलियों ने चार-पांच राउंड फायरिंग की. पोलिंग पार्टी के साथ चल रहे एसएसबी के जवानों ने जवाबी फायरिंग की.
घटना की जानकारी मिलने पर रांची रेंज डीआइजी एवी होमकर, खूंटी एसपी आशुतोष शेखर घटनास्थल पर अतिरिक्त बल के साथ पहुंचे और पोलिंग टीम को सुरक्षित वहां से निकाला. दूसरी ओर चाईबासा में नक्सलियों ने वोटरों को बूथ पर ले जा रही बस फूंक दी. जबकि सिसई में पुलिस व ग्रामीणों की झड़प में एक व्यक्ति मारा गया. वहीं चार घायल हैं.
मतदाताओं को ले जा रही बस
चाईबासा जिले के बड़केल पंचायत के जोजोहातू में मतदाताओं को वोटिंग के लिए लाने जा रही स्कूली बस को नक्सलियों ने फूंक दिया. बस पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की थी. बस जोजोहातू, अंजतबेड़ा और सिंगीजाड़ी के मतदाताओं को पंडावीर बूथ पर मतदान के लिए लाने जा रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने पहले बस पर पथराव किया. यह देखकर चालक ने बस रोक दी.
इसके बाद नक्सलियों ने बस चालक डुबलिया कुदादा व खलासी कोलाय सामद की पिटाई कर बस जला दी. दूसरी ओर पोखरिया के ग्रामीणों को नक्सलियों ने मतदान करने जाने से रोक दिया और गांव के मानकी मुंडा को बंधक बना लिया. इससे पूर्व बंदगांव के नक्सल प्रभावित कंसरा में नक्सलियों ने मतदान से रोकने का फरमान सुनाया था. शुक्रवार की रात आइडी ब्लास्ट भी किया था. फिर भी ग्रामीण वोटिंग करने के लिए घर से निकले.
वहीं गुमला के सिसई विधानसभा क्षेत्र के बघनी गांव स्थित बूथ संख्या 36 पर पुलिस व ग्रामीणों में झड़प हो गयी. इसके बाद पुलिस की फायरिंग में मतदाता बघनी गांव निवासी जिलानी अंसारी (30 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं वोटर अशफाक अंसारी, तबरेज अंसारी, सालेहा खातून, साबरा खातून को भी गोली लगी है. जबकि वसीउद्दीन अंसारी का सिर फट गया है.
लाठीचार्ज में 12 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. फायरिंग के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव व गुलेल से हमला किया. इसके बाद लाठी से सिसई थानेदार विष्णुदेव चौधरी, रेलवे पुलिस के कंपनी कमांडेंट अंजन अप्पा, बीडीओ के चालक सीताराम, अखिलेश यादव, राहुल सहित सात जवानों की पिटाई कर दी. ग्रामीणों के हमले में दो पत्रकार भी घायल हुए हैं. घायलों का सिसई व रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मृतक जिलानी अंसारी (30 वर्ष) बघनी गांव का रहनेवाला था, ग्रामीण अशफाक अंसारी, तबरेज , सालेहा खातून, साबरा खातून को भी गोली लगी है
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक दल विशेष के पक्ष में मतदान करने का दबाव दे रहे थे जवान
पुलिस ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर मतदान प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे, रोकने पर उलझे
बघनी में नौ को पुनर्मतदान
रांची. सिसई के बघनी गांव में पुलिस फायरिंग में एक की मौत हो जाने के बाद बूथ संख्या 36 पर मतदान स्थगित कर दिया गया था. वहां नौ दिसंबर को मतदान हो सकता है. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने दी. उन्होंने कहा कि सिसई की घटना की जांच एसडीओ करेंगे.अन्य जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ.
सिसई : ऐसे बिगड़ा माहौल
सिसई विधानसभा क्षेत्र के बघनी गांव में सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान शुरू हुआ. 9:15 बजे वोटरों को कतार में खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ. ग्रामीणों के अनुसार, डयूटी पर तैनात पुलिस जवानों ने एक विशेष पार्टी को वोट देने का दबाव बना रहे थे. विरोध करने पर पुलिस ने फायरिंग कर दी.
वहीं डयूटी पर तैनात मतदानकर्मी व पुलिस का कहना है कि ग्रामीण जानबूझकर वोटिंग को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे. कुछ दबंग लोग पहले वोट मारना चाह रहे थे. रोकने पर युवकों ने बूथ पर हमला कर दिया. जवानों को गुलेल से मारा और पथराव किया. पीठासीन पदाधिकारी रामाशीष प्रसाद ने कहा कि अगर पुलिस जवान तुरंत मोरचा नहीं संभालते, तो ग्रामीण उन लोगों की बूथ में ही हत्या कर देते.
- चाईबासा के जोजोहातू में वोटरों को वोटिंग के लिए लाने जा रही स्कूली बस को नक्सलियों ने फूंकी
- पश्चिमी सिंहभूम के पोखरिया के ग्रामीणों को नक्सलियों ने मतदान करने से रोका, गांव के मानकी मुंडा को बंधक बनाया
- बंदगांव के नक्सल प्रभावित कंसरा में नक्सलियों ने मतदान से रोकने का फरमान सुनाया था
शुक्रवार की रात आइडी ब्लास्ट
भी किया, रास्ते में केन बम भी लगाया, िफर भी नहीं डरे ग्रामीण, िकया मतदान