29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विस चुनाव 2019 : पलामू और गुमला में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- 14 साल वनवास के बाद राम बने मर्यादा पुरुषोत्तम

मेदिनीनगर/गुमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पलामू के चियांकी मैदान से झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की. पलामू के बाद पीएम ने गुमला में भी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई बार भगवान श्रीराम का उल्लेख किया. उन्होंने राम से आदिवासियों का नाता भी […]

मेदिनीनगर/गुमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पलामू के चियांकी मैदान से झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की. पलामू के बाद पीएम ने गुमला में भी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई बार भगवान श्रीराम का उल्लेख किया.
उन्होंने राम से आदिवासियों का नाता भी जोड़ा. पीएम ने कहा कि आदिवासियों ने भी प्रभु राम को मार्ग दिखाया था. राम राजकुमार राम थे और 14 वर्ष वनवास में काटे. ये 14 साल उन्होंने आदिवासियों के साथ गुजारे थे. जब वे लौटे तो मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहलाये. गुमला के पास राम का वनवास के दौरान ठहरना हुआ था.
अंजनी धाम में भी उनके सखा बाल स्वरूप में विराजमान हैं. लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने राम जन्म पर कैसी राजनीति की और समाज को बांटा. अपने वोट बैंक की खातिर फैसला होने नहीं दिया. भारतीय जनता पार्टी वनवासियों आदिवासियों और झारखंड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
इनकी विचारधारा को पराजित करें
पीएम ने कांग्रेस और झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि हमेशा से झारखंड को नीचा दिखाने की इनकी विचारधारा रही है. इनकी इस विचारधारा को आप मतदान कर पराजित करें. पूर्व की सरकारों ने गुमला को नक्सल प्रभावित मान कर उसको उसके नसीब पर छोड़ दिया था.
पिछड़ा जिला बनाकर निराशा से भर दिया. लेकिन भाजपा की सरकार ने देश के 112 जिलों में गुमला को शामिल कर इसे आकांक्षी जिला बनाया. हम झारखंड व गुमला की बदली हुई छवि देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करने में जुटे हैं. वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इसे धूमिल करने में लगे हुए हैं. हम चाहते हैं. गुमला में निवेश आये, रोजगार के अवसर मिले, युवाओं को गांव छोड़कर ना जाना पड़े. लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दल यह नहीं चाहते.
आपको कुछ हो गया तो हमें दुख होगा : प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले साउंड बॉक्स के ऊपर चढ़ कर खड़े लोगों से उतरने का आग्रह किया. कहा कि नौजवान नीचे आयें. इसमें बिजली का तार होता है. आपको कुछ हो गया तो सबसे ज्यादा हमें दुख होगा. जब सभी लोग उतर गये तो उन्होंने शाबाश कह कर अपना संबोधन शुरू किया.
बिरसा मुंडा की धरती संस्कारों से पली बढ़ी है, कांग्रेस व झामुमो बदनाम ना करें
जल, जंगल, जमीन और झारखंड के हित में है भाजपा, दीवार बन कर खड़ी है पार्टी
स्थिरता, समृद्धि, सम्मान, सुशासन और सुरक्षा के पांच सूत्र के साथ पांच वर्ष काम किया
नक्सलियों का उपयोग राजनीति में कर लड़ाई का खेल खेलते थे
नक्सल पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में जब मैं यहां आया था. तब एक ही मुद्दा था नक्सलवाद,असुरक्षा व हिंसा. भाजपा की सरकार, सुरक्षाबलों व यहां के लोगों के सराहनीय कार्य की बदौलत अब गुमला में भय का वातावरण करीब-करीब समाप्त हो चुका है.
नक्सलवाद समाप्त करने में हमारी नीयत साफ है. कांग्रेस व उसकी सहयोगी दलों की सरकारें चाहे दिल्ली में रही हो या झारखंड में उनकी नीयत में खोट रहता था. वे नक्सलियों का उपयोग राजनीति में कर लड़ाई का खेल खेलते थे. वर्तमान भाजपा सरकार ने कदम उठाये, जो मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उनके लिए भी प्रयास हुए.
वन उत्पाद के संग्रहण के लिए 160 केंद्र : प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 50 वन उत्पादों को समर्थन मूल्य के दायरे में लायी है. अब इन उत्पादों का निश्चित दाम सुनिश्चित हुआ है. वनधन नेटवर्क के जरिए झारखंड में 40 केंद्र हैं. 2020 तक 160 केंद्र खोलने की योजना है. वनवासियों के बीच जमीन का पट्टा वितरण का काम तेजी से हो रहा है.
एकलव्य विद्यालय में कौशल विकास भी हो : प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के हर 20 हजार से अधिक आदिवासी बहुल क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय स्थापना करने की योजना है. झारखंड में 46 एकलव्य विद्यालय की स्वीकृति मिली है, इसका मकसद सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि कौशल विकास भी होगा. खेल का भी प्रशिक्षण मिलेगा. आपके मंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में यह काम हो रहा है.
पीएम ने भाषण की शुरुआत भोजपुरी और नागपुरी से की
प्रधानमंत्री ने मेदिनीनगर में अपना संबोधन आइल रऊवा सब के राम-राम से शुरू किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि रऊवा सब के प्रणाम. भगवान बंशीधर को नमन. वहीं गुमला में आयोजित रैली शुरुआत नागपुरी भाषा से की. कहा कि गांव-गांव से आवल, आइयो-बाबा, भाई-बहिन मन के हमर बटले जोहार. फिर बिरसा मुंडा, तेलंगा खड़िया, बुधु भगत, सिद्धो-कान्हू, जतरा टाना भगत, बख्तर साइन को याद किया. उन्होंने दोनों जगह प्रत्याशियों को मंच पर सामने लाकर लोगों से भारत माता की जय का नारा दिलवा कर समर्थन देने की अपील की.
आठ लाख से अधिक नये घर का निर्माण
प्रधानमंत्री ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति नहीं गरीब को सम्मान व गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर मिले यह हमारा लक्ष्य है. सबका साथ-सबका विकास हमारा लक्ष्य है. सभी को पक्का मकान देने का काम हो रहा है. आठ लाख से अधिक नये घर निर्माण की प्रक्रिया में है. पीएम ने कहा कि 2022 तक सबका अपना मकान होगा.
भाजपा के लिए मजबूत किला रहा है पलामू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पलामू का जनजातीय समाज, पिछड़ा समाज, कारोबारी व अन्य प्रबुद्ध जन हमेशा से ही कमल निशान के साथ खड़ा रहे हैं. 80 के दशक में जब भाजपा का जनाधार व्यापक नहीं था. तब कांग्रेस मजाक उड़ाया करती थी. तब भी यहां की जनता भाजपा के साथ रही. पलामू भाजपा के लिए मजबूत किला रहा है. पूरे भारत में अगर कमल खिला है, तो पलामू का बड़ा योगदान है. आपका अपनापन, प्रेम मेरी ऊर्जा का स्रोत है. यही मुझे प्रेरित करता है और मैं खींचा झारखंड चला आता हूं.
कांग्रेस के पास समस्याएं हैं, भाजपा के पास समाधान
मेदिनीनगर में पीएम ने कहा कि 2014 से पहले भ्रष्टाचार, अस्थिरता, नक्सलवाद चरम पर था. शाम ढलने के बाद पलामू का जीवन थम जाता था. लेकिन 2014 के बाद स्थिति करीब-करीब सामान्य हो रही है. पलामू में बड़ा बदलाव आया है. हमने स्थिर व पारदर्शी सरकार दी है. भाजपा अपने वादों को जमीन पर उतार रही है. कांग्रेस और उसके साथी रेवड़ी बांटना चाहते हैं. उनके पास समस्याएं हैं, भाजपा के पास समाधान है. उनके पास आरोप है. भाजपा के पास रिपोर्ट है.उनके पास कोरी घोषणा हैं. हमारे पास विकास का प्रमाण है.
पिछड़ों के लिए आयोग नाम मात्र का था
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करती है. सामाजिक न्याय भाजपा की प्राथमिकताओं में है. आजादी के पांच दशक तक पिछड़ों के लिए आयोग नाम मात्र का रहा. संवैधानिक दर्जा देने की पहल नहीं हुई. जब राजद के सहयोग से कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी. भाजपा की सरकार ने संवैधानिक मान्यता दी. साथ गरीब सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया. भाजपा सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ काम करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें