11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : अर्जुन मुंडा ने कहा- आदिवासियों के विकास की नयी सोच के साथ पीएम मोदी आगे बढ़ रहे हैं

रांची : केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुमला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों की विकास की नयी सोच के साथ पीएम मोदी आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने मोदी ने केवल देश को आगे बढ़ाया बल्कि विश्व पटल पर भारत के […]

रांची : केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुमला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों की विकास की नयी सोच के साथ पीएम मोदी आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने मोदी ने केवल देश को आगे बढ़ाया बल्कि विश्व पटल पर भारत के सम्मान को भी बढ़ाया है.
वह विश्व नेता बन चुके हैं. श्री मुंडा ने कहा कि देश के 40 प्रतिशत भू-भाग में रहने वाले लोगों की पहले पूछ नहीं होती थी. उन जैसे 10.5 करोड़ आदिवासियों के लिए पीएम ने आपके भाई अर्जुन मुंडा को केंद्र में मंत्री बनाया. आजादी के बाद लंबे समय तक आदिवासियों को ठगा गया है. इस क्षेत्र का दोहन और शोषण किया गया है. 2014 में पहली बार नयी सोच के साथ सरकार आयी और आदिवासियों की सुध ली. यूपीए सरकार ने जिस फॉरेस्ट एक्ट को बनाया था. पीएम ने कहा कि आदिवासियों को इससे नुकसान न होने पाये, उनके साथ नरेंद्र मोदी खड़ा है.
इस फॉरेस्ट एक्ट को कुछ दिन पहले ही बंद कर दिया गया. जल-जंगल और जमीन को सुरक्षित रखने की चिंता पीएम मोदी ने की है. जनजातीयों के लिए बंधन योजना में वनोपज पर पूरा अधिकार दिया गया है. एकलव्य विद्यालय योजना के तहत हर ब्लॉक में रेसिडेंशियल स्कूल खोला जा रहा है. जहां स्पोर्टस की शिक्षा भी अनिवार्य किया गया है. इस नवोदय विद्यालय की तर्ज पर खोला जा रहा है.
गिरिनाथ सिंह को मंच मिला
राजद छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले गिरिनाथ सिंह को भले ही टिकट नहीं मिला, लेकिन चियांकी में उन्हें प्रधानमंत्री के साथ मंच शेयर करने का मौका मिला. टिकट कटने के बाद गिरिनाथ सिंह नाराज चल रहे थे. इसी प्रकार हुसैनाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी विनोद सिंह को भी मंच पर जगह मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें