गुमला : गुमला सदर थाना क्षेत्र के करमटोली गणेश मंदिर गुमला निवासी पत्रकार मुकेश सोनी ने गुमला थाना में आवेदन सौंप कर अपने बेटे अंकित कुमार पर अमृत नगर के सात लड़कों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. इसकी लिखित शिकायत थाना में की गयी है और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
आवेदन में उन्होंने अमृत नगर के गोलू उर्फ आकाश, लखन साहू, अजय साहू, अमन उर्फ दारोगा, लुदन, राहुल उर्फ बंगा व सोनू उर्फ धाकड़ को आरोपी बनाया है. सभी आरोपी अमृत नगर के निवासी हैं. आवेदन में कहा है कि 27 अक्तूबर को मेरा बेटा अंकित कुमार अपने दोस्त रवि गुप्ता को रात 10 बजे बाइक से छोड़ने रवि गुप्ता के घर अमृत नगर गया था.
जैसे ही मेरा बेटा व रवि गुप्ता अमृत नगर पहुंचे, उपरोक्त लोगों ने उसे पकड़ लिया. साथ ही कहा कि तुम लोगों ने मेरे भाई को मारा है. इतना कहते ही सभी हमलावरों ने दोनों के साथ मारपीट की. एक हमलावर ने मेरे बेटा का स्मार्ट फोन मोबाइल उठा कर पटक दिया, जिससे मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त हो गया.