गुमला : भरनो के जुरा गांव के समीप ट्रक के धक्के से पिकअप वैन की छत पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक पंकज उरांव (19) व उमेश उरांव (21) गुमला के जाना गांव के रहनेवाले थे. यह घटना मंगलवार की देर रात की है.
दोनों युवक भरनो के गंडो कमलपुर बारात गये थे. शादी से लौटते वक्त दोनों पिकअप वैन की छत पर बैठ गये. इसी दौरान जुरा गांव के पास ट्रक ने उनकी गाड़ी में पीछे से धक्का मार दिया. असंतुलित होकर दोनों पिकअप वैन की छत से गिर गये. उन्हें तड़पता देख उनकी गाड़ी का चालक वाहन लेकर भाग गया. भरनो थाना की पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल भेजा, जहां उनकी मौत हो गयी.