।। दुर्जय पासवान ।।
गुमला : भरनो प्रखंड के जुरा गांव के समीप नेशनल हाइवे-43 पर शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की पिकअप वैन की छत से गिरने से मौत हो गयी. मृतकों में गुमला थाना के जाना गांव निवासी पंकज उरांव (19) व उमेश उरांव (21) है. घटना मंगलवार की देर रात की है.बताया जा रहा है कि दोनों युवक जब छत से गिरे तो घायल हो गये थे.
पुलिस ने दोनों को गुमला सदर अस्पताल रात को ही भेज दिया था, लेकिन इलाज के क्रम में मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार गुमला प्रखंड के जाना गांव से भरनो प्रखंड के गंडो कमलपुर बारात गयी थी. शादी समारोह संपन्न होने के बाद बारात लौटने के क्रम में पिकअप वैन के ऊपर बैठे पंकज व उमेश जुरा के समीप अज्ञात ट्रक के धक्का मारने से गिर गये.वहीं पिकअप वाहन चालक ने दोनों को गिरता देखकर भी गाड़ी नहीं रोकी और मौके से फरार हो गया. दोनों युवक सड़क पर तड़पते रहे.
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उन्हें सीएचसी भरनो में भरती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
* वाहनों की छत पर हो रही मौत की सवारी
गुमला में चार पहिया वाहनों की छत पर यात्री मौत की सफर कर रहे हैं. आये दिन छत पर बैठे यात्री गिर रहे हैं. घायल हो रहे हैं. हाथ पैर टूट रहा है. यहां तक कि जान भी जा रही है.
भरनो प्रखंड में इसी प्रकार मंगलवार की रात को छत पर बैठे दो युवक गिर गये. जिससे दोनों की मौत हो गयी.इसके बाद भी यात्री वाहनों की छत के ऊपर बैठने से बाज नहीं आ रहे हैं. चालक भी अपनी कमाई के लिए क्षमता से अधिक यात्रियों को वाहनों पर बैठा रहे हैं. सड़क सूरक्षा को लेकर लगातार अनदेखी की जा रही है. जिसका नतीजा आये दिन हादसे हो रहे हैं. अगर इसे रोका नहीं गया, तो छत से गिरकर मरने वालों की संख्या बढ़ते जायेगी.