22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद के पैतृक गांव के मुरगू स्कूल में डीसी बने 15 मिनट के शिक्षक, बच्चों को पढ़ाया

– डीसी ने कहा : स्कूल में शिक्षक की होगी प्रतिनियुक्ति, शौचालय की करायेंगे मरम्मत दुर्जय पासवान@गुमला सिसई प्रखंड के शहीद तेलंगा खड़िया आदर्श ग्राम मुर्गू की समस्याओं को प्रभात खबर ने 15 नवंबर को प्रमुखता से उठाया था. समाचार छपने के बाद गुरुवार को गुमला प्रशासन हरकत में आया. गुमला डीसी शशि रंजन, डीडीसी […]

– डीसी ने कहा : स्कूल में शिक्षक की होगी प्रतिनियुक्ति, शौचालय की करायेंगे मरम्मत

दुर्जय पासवान@गुमला

सिसई प्रखंड के शहीद तेलंगा खड़िया आदर्श ग्राम मुर्गू की समस्याओं को प्रभात खबर ने 15 नवंबर को प्रमुखता से उठाया था. समाचार छपने के बाद गुरुवार को गुमला प्रशासन हरकत में आया. गुमला डीसी शशि रंजन, डीडीसी एनके सिन्हा, आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर, बीडीओ मनोरंजन कुमार सहित कई अधिकारी शहीद के गांव पहुंचे. मुरगू हाई स्कूल गये. जहां उन्हें पता चला कि 11वीं व 12वीं कक्षा के लिए शिक्षक नहीं है.

इसपर डीसी ने कहा कि बहुत जल्द शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. स्कूल का शौचालय बेकार है. लड़कियां खुले खेत में जाती हैं. इस समस्या पर डीसी ने गंभीरता दिखाते हुए 14वें वित्त आयोग के मुखिया फंड से तत्काल विद्यालय के शौचालय की मरम्मत करने का निर्देश दिया. साथ ही सिसई बीडीओ को अपनी निगरानी में विद्यालय का शौचालय दुरुस्त कराने का आदेश दिया गया.

डीसी ने मध्याहन भोजन की भी जांच की. इसके बाद क्लास रूम में पहुंचे. जहां बच्चे पढ़ रहे थे. डीसी 15 मिनट के लिए मुरगू स्कूल के शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया. साथ ही बच्चों से कई सवाल किये. डीसी ने विद्यालय की साफ-सफाई रखने, विद्यालय का नाम दीवार पर लिखवाने का निर्देश दिया.

शहीद तेलंगा खड़िया आवास योजना अंतर्गत बन रहे कुल 39 आवासों का निरीक्षण किया. जिसकी प्रगति की स्थिति पर परियोजना पदाधिकारी आईटीडीए को तत्काल पूर्ण कराने एवं आवास योजना के लाभुकों को भुगतान संबंधी समस्या न होने का निर्देश दिया. उपायुक्त द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय मुर्गू में जाकर मध्याह्न भोजन एवं शौचालय की भी जांच की गयी.

शौचालय कि दयनीय स्थिति पर चिंता प्रकट की. बस्ती भ्रमण के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, चापाकल एवं निर्मानाधीन पानी टंकियों, ग्राम सांसद भवन, नवनिर्मित पंचायत सचिवालय भवन, खास मुर्गू ग्राम में बड़ा तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य इत्यादि अनेक स्थलों का निरीक्षण किया. विशेषकर साफ सफाई, मच्छरों से बचने, बच्चों को स्कूल भेजने, स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. वहीं शहीद की प्रतिमा के निर्माण सहित अन्य योजनाओं को डीसी ने निरीक्षण किया. शहीद गांव भ्रमण के क्रम में मौके पर कई अधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें