21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिमागी रूप से बीमार किशोरी को कोरेक्स व शराब पिलाकर दुष्कर्म मामले में दो पर प्राथमिकी दर्ज

दुर्जय पासवान गुमला : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला के अमृत नगर में रविवार को 16 वर्षीय लड़की के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस घटना में चार-पांच या इससे अधिक युवकों के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. […]

दुर्जय पासवान

गुमला : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला के अमृत नगर में रविवार को 16 वर्षीय लड़की के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस घटना में चार-पांच या इससे अधिक युवकों के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

कुछ युवकों के नाम सामने आने के बाद पुलिस उन युवकों की तलाश कर रही है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि किशोरी का अमृत नगर स्थित एक अर्द्धनिर्मित भवन में रेप किया गया है. किशोरी को कोरेक्स व शराब पिलाकर उसके साथ घिनौनी हरकत की गयी है.

जिस समय किशोरी को अर्द्धनिर्मित भवन में रखा गया था, उसी समय उसका एक रिश्तेदार पहुंच गया. रिश्तेदार ने घटनास्थल पर कई लड़कों को देखा. डर से वह वहां नहींगया और 100 नंबर पर डायल कर इसकी जानकारी दी.

इसके बाद गुमला थाना की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले सभी लड़के वहां से भाग चुके थे. भवन में अकेली किशोरी थी.

पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की, तो उसने कुछ युवकों का नाम बताया. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

बताया यह भी जा रहा है कि किशोरी अर्द्धविक्षिप्त की तरह बर्ताव कर रही है.फलस्वरूप 164 के तहत उसका बयान दर्ज नहीं किया गया.

सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में किशोरी को रखते हुए गुमला सदर स्थित मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में उसकी जांच करायी गयी है.

सीडब्ल्यूसी की सदस्य पुष्पा खेस ने पीड़िताकी अस्पताल में जांच करायी. साथ में महिला पुलिस भी थी. युवती का मेडिकल पहले ही कराया जा चुका है.मेडिकल में रेप की पुष्टि हो चुकी है.

पुष्पा खेस ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में उसकी जांच करायी गयी है. डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच होगी.

सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शंभु सिंह ने किशोरी के साथ हुई घटना की जानकारी डीसी शशि रंजन को देते हुए रिनपास में किशोरी का इलाज कराने की अनुमति मांगी है. डीसी ने इसकी अनुमति दे दी है.

इधर, पीड़िता ने कहा कि उसके साथ जिसने भी यह करतूत की है, उसे पुलिस पकड़कर जल्द से जल्द जेल भेजे.

आरोपी बख्शे नहीं जायेंगे : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है. पीड़िता के इलाज के बाद और जितने भी नाम सामने आयेंगे, सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. आरोपियों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जायेगा.

हिमाचल से सहेली के घर आयी थी गुमला

पीड़िता के परिजन भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. परिजनों ने यह भी बताया कि किशोरी पढ़ने लिखने में तेज है. वह हिमाचल में अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ती थी. इसके बाद वह गुमला आकर किसी सहेली के यहां रह रही थी. दिमागी स्थिति स्थिर नहीं रहने के कारण अक्सर वह घर से निकल जाती थी और उसके साथ ऐसी घटना हो गयी. परिजनों के अनुसार, दुष्कर्म के बाद किशोरीकी दिमागी हालात और बिगड़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें