गुमला : देश में भाजपा की सरकार बनी है. रेलवे लाइन का सपना शीघ्र पूरा होगा. 1977 ईस्वी से कोरबा भाया गुमला होते हुए लोहरदगा तक रेलवे लाइन बिछाने की मांग की जा रही है. लेकिन अभी तक रेलवे लाइन नहीं बिछायी गयी है. यहां के कई लोग आज भी रेल नहीं देखे हैं, परंतु मोदी सरकार पहल पर शीघ्र ही रेलवे लाइन का विस्तारीकरण किया जायेगा.
उक्त बातें छत्तीसगढ़ राज्य के इस्पात, खान, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री विष्णु देव राय ने कही. वे गुरुवार को अपने एक दिवसीय गुमला दौरे के क्रम में स्थानीय परिसदन में पत्रकार वार्ता को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
श्री राय ने कहा कि रायगढ़ से मैं चार बार सांसद रहा हूं. मैं स्वयं कोरबा भाया गुमला लोहरदगा तक रेलवे लाइन बिछाने की मांग उठाता रहा हूं. जब देश में ममता बनर्जी रेल मंत्री थी, तो इस संबंध में उनसे वार्ता भी हुई थी. इस दौरान बताया गया था कि ढाई हजार करोड़ का प्राक्कलन रेलवे विस्तारीकरण को लेकर बन चुका है. लेकिन जमीन उपलब्धता की कमी है. अब यह पुरानी बात हो चुकी है. अब नये सिरे से झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार को मिल कर पहल करनी होगी.
दोनों राज्य आधा-आधा पैसा दें तो रेलवे लाइन बिछ जायेगा. रेलवे लाइन बिछाने की मांग को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत व स्थानीय विधायकों के साथ दिल्ली में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके पूर्व मंत्री विष्णु देव राय के गुमला पहुंचने पर भाजपा विधायक कमलेश उरांव, भाजयुमो अध्यक्ष विपिन सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष दामोदर कसेरा, अमित मिश्र, सविंद्र सिंह, विकास श्रीवास्तव, संजय वर्मा, सुरेश सिंह सहित सैकड़ों भाजपाइयों ने भव्य तरीके से स्वागत किया. स्वागत के उपरांत भाजपाइयों ने गुमला भाया कोरबा रेलवे लाइन विस्तारीकरण की मांग की.
एनएच 43 की स्थिति खराब
राज्यमंत्री विष्णु देव राय सड़क मार्ग से रांची से गुमला पहुंचे. इसके बाद वे रायगढ़ के लिए प्रस्थान कर गये. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करने के क्रम में श्री राय ने कहा कि एनएच 43 की स्थिति ठीक नहीं है. खास कर गुमला से रायगढ़ तक की सड़क काफी खराब है. सड़क बनते ही उखड़ जाती है. इस बार प्रयास किया जायेगा कि मजबूत सड़क का निर्माण किया जाये.
मोदी सरकार की प्राथमिकता है विकास
श्री राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का विजन विकास करना है. विकास को पहली प्राथमिकता भी दी गयी है. पीएम ने कहा है कि विकास को जन आंदोलन बनाना होगा. सभी को साथ लेकर चलेंगे, तो अंतिम व्यक्ति तक निश्चित रूप से विकास पहुंचेगा. एक सवाल के जवाब में श्री राय ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. यहां बड़ी संख्या में युवा हैं, लेकिन बेरोजगारी भी है. मोदी सरकार की नजर युवाओं के उत्थान पर है. इसके लिए सरकार योजना बना रही है. माइंस से संबंधित सवाल पर श्री राय ने कहा कि माइंस क्षेत्रों में जो समस्या है, उसकी मैं जानकारी ले रहा हूं. राष्ट्र के विकास में माइंस का उपयोग हो रहा है, तो इसका लाभ लोगों को मिलेगा. झारखंड राज्य में आयरन प्रचुर मात्र में है, मगर क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण इसका मामला अधर में लटका हुआ है.