11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला : प्रशासन से पावरफुल मानव तस्कर ! एक महीने में 4 युवतियों को दिल्ली में ले जाकर बेचा

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला :जिले में प्रशासन से भी ज्यादा पावरफुल मानव तस्कर साबित हो रहे हैं. यह कहना इसलिए लाजिमी होगा कि लगातार मानव तस्कर नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में ले जाकर बेच रहे हैं. परंतु पुलिस कार्रवाई की जगह मामले की जांच का बहाना बनाये हुए है. आलम यह है कि एक […]

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला :जिले में प्रशासन से भी ज्यादा पावरफुल मानव तस्कर साबित हो रहे हैं. यह कहना इसलिए लाजिमी होगा कि लगातार मानव तस्कर नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में ले जाकर बेच रहे हैं. परंतु पुलिस कार्रवाई की जगह मामले की जांच का बहाना बनाये हुए है.
आलम यह है कि एक महीने में बसिया ब्लॉक की चार लड़कियों को मानव तस्करों ने दिल्ली ले जाकर बेच दिया है. इन चारों मामलों में थाने में केस भी दर्ज है. लेकिन किसी मामले में अभी तक लड़कियों की बरामदगी नहीं हुई है. सोमवार को नाबालिग को बेचने का एक ओर मामला थाना में दर्ज हुआ है.

बसिया थाना अंतर्गत आरया बैरीटोली की एक स्कूली छात्रा को नौकरी का झांसा देकर दिल्ली ले जाकर बेच दिया गया है. इसके साथ ही एक महीने के अंदर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का यह चौथा मामला है. इस संबंध में आर्या बैरीटोली की रहने वाली लक्ष्मी तिग्गा ने बसिया थाने में पुलिस के समक्ष एक आवेदन देते हुए गुहार लगायी है कि फरवरी माह में किसी दलाल द्वारा बहला फुसला कर उसकी बेटी को अगवा कर लिया गया है.

आठ महीने हो गये. अभी तक घर नही लौटी है. बताते चलें कि आरया बैरीटोली व लोंगा गांव एकदम गरीब इलाका है. यही कारण है कि यह क्षेत्र पूरी तरह ह्यूमन ट्रैफिकिंग के दलालों की गिरफ्त में है. ऐसे में लगातार इस तरह के मामलों का आना कहीं न कहीं बड़े गिरोह की सक्रियता को उजागर कर रहा है. सीडब्ल्यूसी के सदस्य संजय भगत ने कहा कि केस दर्ज कर इन मामलों में पुलिस को कार्रवाई करनी है. यहां बता दे कि गुमला जिला मानव तस्करी में पूरे राज्य में कुख्यात माना गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel