Advertisement
गुमला : एक करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकरण की तलाश
बूढ़ा पहाड़ से सारंडा जाने के क्रम में दस्ता गुमला के जंगलों में ठहरा है बारिश में भींगते हुए सुधाकरण को खोज रही पुलिस नक्सलियों के खिलाफ डे-नाइट ऑपरेशन कई जवान मलेरिया की चपेट में, एएसपी व एसडीपीओ बीमार गुमला : एक करोड़ रुपये के इनामी भाकपा माओवादी सुधाकरण रेड्डी के गुमला में छिपे होने […]
बूढ़ा पहाड़ से सारंडा जाने के क्रम में दस्ता गुमला के जंगलों में ठहरा है
बारिश में भींगते हुए सुधाकरण को खोज रही पुलिस
नक्सलियों के खिलाफ डे-नाइट ऑपरेशन
कई जवान मलेरिया की चपेट में, एएसपी व एसडीपीओ बीमार
गुमला : एक करोड़ रुपये के इनामी भाकपा माओवादी सुधाकरण रेड्डी के गुमला में छिपे होने की सूचना है. सुधाकरण के साथ कई बड़े नक्सली भी हैं. बूढ़ा पहाड़ से सारंडा जाने के क्रम में नक्सली गुमला में शरण लिए हुए हैं.
इस सूचना के बाद गुमला पुलिस ने भाकपा माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन डे-नाइट शुरू कर दिया है. डे-नाइट ऑपरेशन में पुलिस ने चैनपुर प्रखंड के जिरमी, बेहराटोली, कोटाम, दरकाना सहित कई गांवों में सर्च अभियान चलाया. सोमवार से शुरू ऑपरेशन अभी चालू है. हालांकि 24 घंटे के ऑपरेशन में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. तेज बारिश में एसपी अंशुमान कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस व सीआरपीएफ की टीम जंगलों की खाक छान रही है.
रात-रात भर कई नदियों को पार कर पुलिस माओवादियों की तलाश में छापा मार रही है. कई जवानों को मलेरिया हो गया. वहीं एएसपी सरोज और एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह की तबीयत खराब हो गयी है. सर्च ऑपरेशन के दौरान गांवों में युवाओं को शिक्षित भी किया जा रहा है. ताकि वे सेना व पुलिस की बहाली में भाग ले सके. सीआरपीएफ के कमांडेंट एच रंजीत ने बताय कि ग्रामीण भी रास्ता बताने में मदद करते हैं. उन्होंने नदियों की गहराई की भी जानकारी दी.
दुमका : मसलिया में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
दुमका जिले के मसलिया स्थित महिशापाथर में मंगलवार को चले सर्च अभियान के दौरान लगभग 45 मिनट तक पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली दस्ता भाग निकला. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों के दस्ता महिशापाथर में है, तथा कुछ लोग वहां उन्हें कुछ सामानों की आपूर्ति करने पहुंच रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर संबंधित इलाके में सर्च अभियान चलाया. पुलिस और एसएसबी की टीम स्मॉल एक्शन टीम के साथ जब सर्च अभियान को पहुंची, तो नक्सलियों को उसकी भनक लग गयी और सशस्त्र नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की ओर से तकरीबन 10 राउंड और पुलिस की ओर से तकरीबन 25 राउंड फायरिंग की गयी. हालांकि बारिश तथा जंगली झाड़ियों की वजह से नक्सलियों का यह दस्ता निकल भागने में कामयाब रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement