Advertisement
इनामी भाकपा माओवादी सुधाकरण के गुमला में होने की सूचना, 5 दिन में दूसरी बार पहुंचे सीआरपीएफ के आइजी
चैनपुर(गुमला) : एक करोड़ रुपये के इनामी भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता सुधाकरण रेड्डी के गुमला में होने की सूचना है. सुधाकरण के साथ माओवादी के कई बड़े उग्रवादी भी घूम रहे हैं. इस सूचना के बाद गुमला में सीआरपीएफ अलर्ट हो गयी है. पांच दिन के अंदर सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाटेकर दो […]
चैनपुर(गुमला) : एक करोड़ रुपये के इनामी भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता सुधाकरण रेड्डी के गुमला में होने की सूचना है. सुधाकरण के साथ माओवादी के कई बड़े उग्रवादी भी घूम रहे हैं. इस सूचना के बाद गुमला में सीआरपीएफ अलर्ट हो गयी है. पांच दिन के अंदर सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाटेकर दो बार गुमला पहुंचे. पहली बार 23 अगस्त को गुमला आये थे.
उस समय झारखंड राज्य पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारी भी आये थे. गुमला पहुंचने पर चंदाली पुलिस लाइन में बैठक कर माओवादी गतिविधि व गुमला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन की जानकारी ली थी. उस समय आइजी ने माओवादियों को चेतावनी दी कि नक्सली सरेंडर करें, नहीं तो मारे जायेंगे.
23 अगस्त के बाद पुन: मंगलवार को सीआरपीएफ के आइजी गुमला जिला के चैनपुर अनुमंडल पहुंचे. वे चैनपुर प्रखंड मुख्यालय गये. यह प्रखंड घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है और अभी इसी क्षेत्र में माओवादियों के भ्रमणशील होने की सूचना मिली है.
आइजी हेलीकॉप्टर से चैनपुर पहुंचे. इसके बाद सीआरपीएफ कैंप में सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित कई पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. नक्सली मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद आइजी ने कहा कि राज्य सरकार नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नयी सरेंडर पॉलिसी योजना चला रही है. जिससे नक्सली मुख्यधारा में आकर अपने परिवार की अच्छी परवरिश व राज्य के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि समय रहते हुए वे मुख्यधारा में लौट आयें, अन्यथा हमारे जवानों द्वारा मार गिराये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement