Advertisement
मानव सेवा से बढ़ कर कोई कार्य नहीं : फादर संदीप
गुमला : मानव सेवा से बढ़ कर कोई कार्य नहीं. इस कार्य को करने के लिए इंसान के अंदर दया, प्रेम और क्षमा का होना जरूरी है. ये तीनों जिस इंसान के अंदर है, वे मानव सेवा को सबसे बड़ी सेवा मानते हैं. ये बातें फादर संदीप किंडो ने बुधवार को संत अन्ना मध्य उच्च […]
गुमला : मानव सेवा से बढ़ कर कोई कार्य नहीं. इस कार्य को करने के लिए इंसान के अंदर दया, प्रेम और क्षमा का होना जरूरी है. ये तीनों जिस इंसान के अंदर है, वे मानव सेवा को सबसे बड़ी सेवा मानते हैं. ये बातें फादर संदीप किंडो ने बुधवार को संत अन्ना मध्य उच्च विद्यालय दाउदनगर पुग्गु में आयोजित विद्यालय दिवस में कही.
उन्होंने कहा कि मानव सेवा करने के लिए दया, प्रेम और क्षमा को अपनायें. यह मनुष्य के जीवन में शांति, आनंद और खुशियां लाता है. प्राचार्या सिस्टर ललिता टोप्पो ने कहा कि मनुष्यों में जन्म से ही कोई न कोई प्रतिभा और गुण विद्यमान रहता है, परंतु उस प्रतिभा और गुण को निखारने का काम विद्यालय में शिक्षक करते हैं. प्राचार्या ने कहा कि जो मेहनत करता है और अपने उद्देश्य को साफ रखता है, वह ऊंचाइयों को छूता है.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रोवेंशियल सिस्टर एमेल्डा सोरेंग ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आदिवासी, हिंदी, आधुनिक, आसामी, पंजाबी, भांगड़ा व रिमिक्स सहित विभिन्न प्रकार के नृत्य की प्रस्तुति दी. वहीं विद्यालय के होनहारों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सिस्टर ललिता, सिस्टर स्टेला, सिस्टर अनिता, सिस्टर लभली, सिस्टर जीवंती, अंजना, गुलाबी, निशी, असरीता, कुसुम, मगदलेना, रंजनी, पौलिना, एलिस, सुशीला, अनिमा, अनूप, संजय, समीर, संदीप व सिलबेस्टर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकायएं, विद्यार्थी व काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement