बड़काडीह पेरवाकोना जंगल से शव बरामद
Advertisement
छत्तीसगढ़ के मजदूर की हत्या
बड़काडीह पेरवाकोना जंगल से शव बरामद जारी (गुमला) : छत्तीसगढ़ के मनोरा पटेया निवासी बिगल सिंह (45) की अपराधियों ने जारी प्रखंड में हत्या कर दी. अपराधियों ने उसके दोनों हाथ बांध कर बुरी तरह उसकी पिटाई की, फिर पत्थर से कूच दिया. पुलिस ने गुरुवार को उसका शव गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत बड़काडीह पेरवाकोना जंगल […]
जारी (गुमला) : छत्तीसगढ़ के मनोरा पटेया निवासी बिगल सिंह (45) की अपराधियों ने जारी प्रखंड में हत्या कर दी. अपराधियों ने उसके दोनों हाथ बांध कर बुरी तरह उसकी पिटाई की, फिर पत्थर से कूच दिया. पुलिस ने गुरुवार को उसका शव गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत बड़काडीह पेरवाकोना जंगल से बरामद किया. बिगल सिंह पेशे से मजदूर था और मेहमानी में जारी प्रखंड आया हुआ था. घटना के संबंध में बड़काडीह गांव के अवध सिंह ने बताया कि बिगल सिंह मेरा रिश्तेदार था, जो चार दिन से मेरे घर में रह रहा था. बुधवार की सुबह करीब छह बजे गांव के प्रेमचंद कुजूर के घर लकड़ी फाड़ने गया था, लेकिन रात में बिगल घर नहीं आया था.
बिगल हमेशा गांव के किसी व्यक्ति के यहां सो जाता था, इसलिए परिवार के सदस्यों ने उसकी खोजबीन नहीं की. गुरुवार की सुबह को गांव की लुढ़की देवी आम चुनने जंगल जा रही थी, तभी जंगल में शव पड़ा देखा. इसकी जानकारी गांव वालों व पुलिस को दी गयी. सूचना पर जारी थाना प्रभारी अरविंद कुमार व सअनि राकेश कुमार दुबे घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
लावारिस हाल में बाइक बरामद
जारी. जारी थाना की पुलिस ने बड़काडीह गांव की मुख्य सड़क से लावारिस हालत में एक बाइक बरामद की है. बाइक का नंबर पीबी-47 डी 6116 है. बाइक पर आर्मी लिखा हुआ है. जारी थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि बाइक किसकी है, अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं कुछ लोग बता रहे हैं 16 जून को लोदाम चौकी अंतर्गत भलमंडा गांव के पंचायत सचिव राजेंद्र प्रजापति के बेटे अखिलेश प्रजापति का अपहरण हुआ था. उस समय चार अपराधियों ने लूट की दो बाइक का इस्तेमाल किया था. इसमें एक बाइक लोदाम पुलिस ने सिकरी अंबाटोली जंगल से बरामद की थी, जबकि दूसरी बाइक नहीं मिली थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उन्हीं चार अपराधियों ने वहां बाइक छोड़ी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement