गुमला :बिशुनपुर थाना क्षेत्र के हाडुप गांव निवासी विष्णु बृजिया (44 वर्ष) को उसके ही भतीजा दसमा बृजिया ने पिटाई कर दिया. जिससे विष्णु की मौत हो गयी. गुरुवार को विष्णु का साला रामदयाल असुर ने गांव के ही दसमा बृजिया पर बिशनपुर थाना पहुंचकर हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया है.
थाना के एसआई रवि शंकर प्रसाद सिंह सिंह ने बताया कि गांव में सरहुल था. जिसमें मृतक विष्णु अपने बड़े भाई छोटाना बृजिया के घर गया था. सरहुल कार्यक्रम के बाद वह वहीं सो गया. घर में मौजूद मृतक के भतीजा एवं भतीजी की छोटी बच्ची थी जो अचानक रात में रोने लगी. तब मृतक विष्णु ने अपनी भतीजी को उठाना चाहा. सरहुल होने के कारण सब नशे में धुत्त थे.

