भरनो : राज्य में बढ़ते अपराध, बिजली बिल में बढ़ोतरी, महंगाई, एसटी-एससी एक्ट में संशोधन व बेटी-बहनों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटना के विरोध में प्रखंड कार्यालय परिसर में कांग्रेस पार्टी की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया. मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. भाजपा सबका साथ सबका विकास का दावा करते हुए काम करती है, लेकिन काम तो धरातल पर नजर नहीं आ रहा है. मोदी जी अच्छे दिन का वादा जनता से किया था.
क्या बिजली दर में बढ़ोतरी, महंगाई, एसटी-एससी एक्ट में संशोधन अच्छे दिन हैं. इसका भाजपा सरकार जवाब दे, अन्यथा आने वाले समय में देश की जनता इसका जवाब देगी. धरना के बाद राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर जिला महामंत्री रोशन बारवा, चंद्रशेखर उरांव, गंगा भगत, अफरोज खान, मोख्तार आलम, जयदेव नायक, सोनिया उरांव, जुगल उरांव, पंचू उरांव, हाकिम खान, बजरंग केसरी, गंदूर लोहरा व रंजीत उरांव सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.