गुमला : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित गुमला जिला के अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के बनारी गांव में तिलक से पहले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. छह दिन बाद उसकी शादी होनी थी और शुक्रवार की रात तिलक. लेकिन, युवक ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. तिलक से पहले दूल्हे के आत्महत्या करने से पूरा परिवार सदमे में है.
बताया गया है कि बनारी गांव के पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ताकी दो मई को शादी होनी थी. 27 अप्रैल को उसका लगन (तिलक)था. मृतक के भाई अरविंद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पुरुषोत्तम ने शादी के लिए सामान की खरीदारी भी की थी. रात को खाना खाया और दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में सोने चला गया. शुक्रवार सुबह 5:30 बजे पुरुषोत्तम की भाभी उसे उठाने गयी, तो देखाकि पुरुषोत्तम फांसीके फंदे से झूल रहा है.
इसे भी पढ़ें : गुमला : अवैध संबंध पर महिला को किया निर्वस्त्र, गांव में घुमाने की थी तैयारी, पुलिस ने रोका
उसे फंदे से उतारा गया. तब तक उसकी सांस चल रही है. परिजनों ने आनन-फानन में पुरुषोत्तम को बिशुनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरोंने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच, बिशुनपुर थाना को मामले की सूचना दी गयी. पुलिसआत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गयी है. परिजन भी यह नहीं बता पा रहे हैं कि पुरुषोत्तम ने जान क्यों दी.
परिजनों ने बताया कि पुरुषोत्तम की 2 मई, 2018 को बिशुनपुर निवासी कृष्णा प्रसाद गुप्ता की बेटी से शादी होनी थी. शुक्रवार को बिशुनपुर से लड़की पक्ष वाले बनारी स्थित पुरुषोत्तम के घर तिलक लेकर जाने वाले थे. लेकिन, इससे पहले ही पुरुषोत्तम ने अपनी जान दे दी. ज्ञात हो कि दोनों पक्षों की ओर से संबंधियों को शादी के कार्ड बांट दिये थे.