21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस अस्पताल में चार डॉक्टर एवं आठ नर्स रहेंगे

1.25 करोड़ की लागत से बननेवाले पावर सब स्टेशन का भी शिलान्यास होगा बिशुनपुरा : विधायक भानु प्रताप शाही ने बुधवार को बिशुनपुरा में 2.31 करोड़ की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास पूजा अर्चना कर किया़ विधायक श्री शाही ने कहा कि भवन बनने के बाद तत्काल अस्पताल के लिए […]

1.25 करोड़ की लागत से बननेवाले पावर सब स्टेशन का भी शिलान्यास होगा

बिशुनपुरा : विधायक भानु प्रताप शाही ने बुधवार को बिशुनपुरा में 2.31 करोड़ की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास पूजा अर्चना कर किया़ विधायक श्री शाही ने कहा कि भवन बनने के बाद तत्काल अस्पताल के लिए चिकित्सक की नियुक्ति की जायेगी़ इसके बन जाने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी़ यहां मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी़ उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा़ उन्होंने विशुनपुरा को वर्ष 2008 में प्रखंड बनाने का काम किया और उसी वर्ष अस्पताल भवन का भी शिलान्यास किया था,
लेकिन उसके बाद चुनाव हारने के बाद विरोधियों ने उस कार्य को रोक दिया़ उन्होंने कहा कि यह अस्पताल करोड़ों की लागत से बनने वाली है इस अस्पताल में चार डॉक्टर एवं आठ नर्स रहेंगे़ यह अस्पताल आधुनिक होगा़ श्री शाही ने कहा कि बहुत जल्द ही 1.25 करोड़ की लागत से पावर सब स्टेशन की शिलान्यास किया जायेगा़
उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों को आइटीआइ की पढ़ाई करने दूसरे राज्य में जाना पड़ता था, लेकिन जल्द ही 50 सीट की आइटीआइ यहां बनवायी जायेगा इसके लिये प्रयास जारी है़ श्री शाही ने कहा कि विशुनपुरा को चमचमाता प्रखंड बना कर रहेंगे़ वहीं बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि अस्पताल बन जाने से हर नागरिकों को उचित इलाज की व्यवस्था मिलेगी़ मौके पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, इंद्रजीत ठाकुर, विजय चौरसिया,उदय गुप्ता, अशोक मेहता सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें