21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में 50 यात्री घायल

हादसा. सिसई के कुम्हार मोड़ के पास बस व ट्रेलर टकराये हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल, चालक का दोनों पैर टूटा. सिसई(गुमला) : सिसई प्रखंड के कुम्हार मोड़ के समीप एनएच-43 में सोमवार की सुबह पांच बजे जयबाला बस व ट्रेलर के बीच सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में बस में सवार 50 […]

हादसा. सिसई के कुम्हार मोड़ के पास बस व ट्रेलर टकराये

हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल, चालक का दोनों पैर टूटा.
सिसई(गुमला) : सिसई प्रखंड के कुम्हार मोड़ के समीप एनएच-43 में सोमवार की सुबह पांच बजे जयबाला बस व ट्रेलर के बीच सीधी टक्कर हो गयी.
हादसे में बस में सवार 50 से अधिक यात्री घायल हो गये. बस में 57-58 यात्री सवार थे. कई यात्रियों के हाथ व तो कई का पैर फ्रैक्चर कर गया. बस चालक नंदकिशोर राम, यात्री रामेश्वर प्रसाद व मुश्तफा पठान की स्थिति गंभीर है. तीनों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद ट्रेलर चालक जयकृष्ण यादव फरार हो गया. उसे भी गंभीर चोट लगी है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
चालक नंदकिशोर राम बस की स्टीयिरंग में फंस गया था. उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. उसका दोनों पैर कुचल गया है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
बस के अंदर अफरा तफरी थी : जयबाला बस (सीजी14 जी-0189) छत्तीसगढ़ के कोरबा से गुमला होती हुई रांची जा रही थी. वहीं ट्रेलर (सीजी 07 सीए-4279) रांची से गुमला की ओर जा रहा था. इसी क्रम में कुम्हार मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद यात्री चीखने चिल्लाने लगे. बस चालक केरसई निवासी नंदकिशोर राम व सवारी बंगाल के गोला मुश्तफा पठान बस के अंदर फंसे हुए थे. मदद की गुहार लगाते रहे, परंतु निकालने की कोई हिम्मत नहीं कर रहा था. चालक का दोनों पैर पीस गया है. वहीं मुश्तफा के दोनों पैर टूट गये हैं. कोरबा के रामेश्वर प्रसाद के छाती व सिर पर चोट लगी है. पुनीता देवी के सिर में चोट है. टक्कर के बाद पुनीता देवी बस से नीचे गिर गयी थी. सुनैना देवी व विकास शर्मा के हाथ व सिर पर चोट है. वहीं गजानंद को भी चोट लगी है.
मदद को पहुंचे कई लोग :दुर्घटना के बाद बस में फंसे यात्रियों की चीख पुकार सुन पत्रकार सुरेश साहू व अखबार बांटने निकले हॉकर रूपधारी साहू व परमेश्वर यादव, आरएसएस के विभाग संघ चालक प्रोफेसर साहू प्रकाश लाल सहित कई लोग पहुंच गये और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. घटना की सूचना थाना प्रभारी व अस्पताल में एंबुलेंस चालक को दी गयी. सभी घायल को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. रेफरल अस्पताल सिसई में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें