सुस्ती से नहीं चलेगा, काम करें : डीसी
न ही मतगणना केंद्र के बाहर किसी प्रकार की बैरिकेडिंग व झाड़ियों की सफाई की गयी है. मतगणना केंद्र व वज्रगृह के खिड़की व दरवाजे टूटे हुए हैं. इवीएम रखने व मतगणना कराने की तैयारी की पोल सोमवार को उस समय खुली, जब डीसी श्रवण साय, एसपी अंशुमान कुमार, एसडीओ केके राजहंस, आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर व एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत तैयारी का जायजा लेने पहुंचे. मतगणना केंद्र व वज्रगृह की स्थिति देख कर डीसी नाराज हुए. उन्होंने पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा को तलब किया.

