Advertisement
झारखंड : मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतरी, घंटों परिचालन ठप, ट्रेनों को रूट बदला गया, दो किये गये रद्द
कामडारा(गुमला) : कामडारा थाना क्षेत्र के पकरा दक्षिण केबिन व पकरा रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या पीकेसी-1025 के समीप बुधवार की सुबह करीब छह बजे लौह अयस्क लोड मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर गयी. इससे कई ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. गरीब रथ को बानो रेलवे स्टेशन के समीप रोकना पड़ा. […]
कामडारा(गुमला) : कामडारा थाना क्षेत्र के पकरा दक्षिण केबिन व पकरा रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या पीकेसी-1025 के समीप बुधवार की सुबह करीब छह बजे लौह अयस्क लोड मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर गयी. इससे कई ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. गरीब रथ को बानो रेलवे स्टेशन के समीप रोकना पड़ा. यात्री घंटों परेशान रहे. हटिया पैसेंजर, पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन भी स्टेशन के पास खड़ी रही. सुबह छह बजे से देर शाम पांच बजे तक (समाचार लिखे जाने तक) यात्री परेशान रहे. कई यात्री तो सफर छोड़ घर लौट गये.
वहीं बानो के समीप गरीब रथ खड़ा होने के बाद कई यात्री छोटी गाड़ी व बसों से अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुए. रेलवे अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारी पकरा रेलवे स्टेशन के समीप पहुंच गये हैं. वे पटरी को ठीक करने में लगे हुए हैं. इधर, जब पटरी से मालगाड़ी की बोगी उतरी, तो उतरी हुई बोगी को छोड़ मालगाड़ी को हटिया के लिए रवाना कर दिया गया. इस संबंध में हटिया डीआरएम एस यादव ने बताया कि गुड्स ट्रेन बांडामुंडा से हटिया जा रही थी. पकरा रेलवे दक्षिण केबिन के समीप घटना घटी.
यह घटना मानवीय भूल के कारण हुई है. इस पर जांच चल रही है. मालगाड़ी के बैगन व इंजन में कोई खराबी नहीं हुई है. यह सिर्फ मानवीय भूल के कारण हुआ है. घटना से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर कैंप लगा कर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम पर लगे हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक परिचालन शुरू कराने के लिए काम चालू था.
कई ट्रेनों को रूट बदल कर भेजा गया, दो रद्द किये
रेलवे ट्रेक पर आवागमन बाधित , कई ट्रेन रूकी रही
बानो : बानो स्टेशन मास्टर सतीश भगत ने बताया कि चढ़ाई रहने की वजह से मालगाड़ी नहीं चढ़ सकी. मालगाड़ी को बैक करना पड़ा. इसी क्रम में दो बोगी पटरी से उतर गयी. प्वाइंट टूटने से यार्ड की सभी लाइन बंद हो गयी. इस रूट में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.
घटना के बाद भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ ट्रेन को बानो रेलवे स्टेशन पर सुबह छह बजे से रोक दिया गया. इसके बाद गरीब रथ को करीब छह घंटे बाद राउरकेला वापस भेजा गया.
इस दौरान गरीब रथ के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रांची जाने का कोई सही साधन नहीं रहने से कई लोगों की रांची में फ्लाइट छूट गयी. बानो स्टेशन में कई लोग टेंपो तथा बोलेरो रिजर्व कर लोग रांची रवाना हुए. इस बीच एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस, पुरी हटिया-तपस्विनी एक्सप्रेस, संबलपुर-जम्मूतवी को राउकेला से डाइवर्ट रूट चक्रधरपुर होते हुए भेजा गया. झरसुगुड़ा-रांची-टाटा व टाटा रांची-झरसुगुड़ा पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया.
राउकेला-हटिया पैसेंजर को सुबह नौ बजे से बानो में रोक दिया गया. स्टेशन मास्टर सतीश भगत ने बताया कि हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस हटिया से दौ घंटे बिलंब से खुलने की सूचना है. संबलपुर-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस व धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस का परिचालन बानो रूट से ही किया जायेगा.
12 घंटे बाद हुआ ट्रेनों का परिचालन शुरू : कामडारा. पकरा दक्षिणी रेलवे केबिन व पकरा रेलवे स्टेशन के बीच लौह अस्यक से लोड दो बोगी पटरी से नीचे उतर गयी थी. उसके बाद रेल पटरी ठीक होने पर शाम 6:15 मिनट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. लगभग 12 घंटे तक परिचालन ठप था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस घटना से करीब 40 लाख रुपये की क्षति रेल विभाग को हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement