Advertisement
मंत्री चंद्रप्रकाश का फूंका पुतला
नाराजगी. झामुमो छात्र मोर्चा का फूटा गुस्सा गुमला :जेएससीसी द्वारा आयोजित दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण की अनदेखी कर मुख्य परीक्षा लेने के मामले में मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिल्ली विधायक द्वारा झारखंड विधानसभा सत्र में लाये गये स्थगन प्रस्ताव को फाड़े जाने के विरोध में गुमला के टावर चौक में मंत्री […]
नाराजगी. झामुमो छात्र मोर्चा का फूटा गुस्सा
गुमला :जेएससीसी द्वारा आयोजित दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण की अनदेखी कर मुख्य परीक्षा लेने के मामले में मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिल्ली विधायक द्वारा झारखंड विधानसभा सत्र में लाये गये स्थगन प्रस्ताव को फाड़े जाने के विरोध में गुमला के टावर चौक में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी का पुतला दहन किया.
झामुमो छात्र मोर्चा ने रांची विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सह छात्र नेता रोहित भगत की अगुवाई में पुतला दहन किया. रोहित भगत ने कहा कि झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान गत 29 जनवरी को मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो ने जेएसीसी द्वारा आयोजित दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण की अनदेखी कर मुख्य परीक्षा लेने के मामले में विधानसभा सदन में कार्य स्थगन का प्रस्ताव लाया था. सदन में इस गंभीर विषय पर चर्चा हो, इसलिए उन्होंने सत्ता पक्ष व विपक्ष के सारे विधायकों को कार्य स्थगन कॉपी की एक-एक प्रति दी.
लेकिन आजसू के रामगढ़ विधायक एवं जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कार्य स्थगन की प्रति को टुकड़े-टुकड़े कर लिफाफे में डाल कर विधानसभा में कार्यरत अनुसेवक के माध्यम से पुनः अमित महतो को भेजवा दिया गया.
उसके बाद अनुसेवक को मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा पूछा भी जाता है कि उस लिफाफे को अमित महतो को दिया की नहीं. रोहित भगत ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि झारखंड सरकार में मंत्री आजसू विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी छात्र विरोधी हैं. मौके संदीप उरांव, मनीष उरांव व अमित मिंज सहित कई छात्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement