Advertisement
डायन-बिसाही के आरोप में छह पर केस दर्ज
गुमला : गुमला थाना के कोटेंगसेरा गांव निवासी बुधनी देवी ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ डायन-बिसाही व चोरी करने का परिवाद पत्र दायर किया है. जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर मंगलवार की रात गुमला थाना में केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में आरोपी अजय उरांव, तोता उरांव, अनुख उरांव, […]
गुमला : गुमला थाना के कोटेंगसेरा गांव निवासी बुधनी देवी ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ डायन-बिसाही व चोरी करने का परिवाद पत्र दायर किया है. जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर मंगलवार की रात गुमला थाना में केस दर्ज किया गया है.
दर्ज केस में आरोपी अजय उरांव, तोता उरांव, अनुख उरांव, मालती देवी, फिरन देवी व रोपना बड़ाइक बनाये गये हैं. केस में बुधनी ने कहा है कि 29 जून 2017 को कांड 186/17 में स्वेच्छा से मेरे पति बिरसा उरांव व मैंने आत्मसमर्पण किया था. 20 अगस्त को हमलोगों को जमानत मिली, तो हम रिहा हुए. रिहा होने के बाद शहर में गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि उपरोक्त छह लोग गांव जाने पर हमारी हत्या कर देंगे.
इस कारण भय से हमलोग गांव नहीं गये. हमारे बच्चे को भी उपरोक्त लोगों द्वारा डरा धमका कर भगा दिया गया. इसके बाद हम सभी लोग अपने धनगांव में आकर रहने लगे.
16 नवंबर 17 को हमलोग अपने गांव गये, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर रखे चांदी का कमरधनी, दो चांदी का कर्ण फूल, तीन सिकड़ी, गले का चंदवा (जिसकी कीमत दो लाख है) के अलावा 50 हजार नकद, गैस सिलेंडर, पानी का पंप, बर्तन व 21 खस्सी गायब था.
उपरोक्त लोगों द्वारा गांव में मुझे डायन-बिसाही कह कर प्रचारित किया जा रहा था और जान से मारने की धमकी भी लगातार दी जा रही थी. गांव वालों से पूछने पर बताया कि उपरोक्त लोगों ने सभी सामान की चोरी की है. काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि सारा सामान पंचायत भवन में रखा हुआ है, जिसकी चाबी ग्राम सभा अध्यक्ष रोपना बड़ाइक के पास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement