Advertisement
डायन-बिसाही के शक में प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सात लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत की
घाघरा(गुमला) : डायन-बिसाही के शक में घाघरा थाना क्षेत्र के गुनिया नवाटोली निवासी 70 वर्षीया सुकरी देवी के साथ मारपीट की गयी है. सुकरी को डर है कि उसकी हत्या हो जायेगी, इसलिए डर से वह गांव छोड़ कर दूसरे गांव में अपने रिश्तेदार के यहां छिप कर रह रही है. मंगलवार को वह घाघरा […]
घाघरा(गुमला) : डायन-बिसाही के शक में घाघरा थाना क्षेत्र के गुनिया नवाटोली निवासी 70 वर्षीया सुकरी देवी के साथ मारपीट की गयी है.
सुकरी को डर है कि उसकी हत्या हो जायेगी, इसलिए डर से वह गांव छोड़ कर दूसरे गांव में अपने रिश्तेदार के यहां छिप कर रह रही है. मंगलवार को वह घाघरा थाना पहुंची. उसने सुरक्षा की गुहार लगायी. वहीं डायन-बिसाही के शक में प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सात लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत की है.
इसमें उसने सुकरो देवी, सुखी उरांव, करमू उरांव, लेदा उरांव, मुन्नी उराइन, लालमैन देवी व सुखैर उरांव को आरोपी बनाया है.आवेदन में सुकरी ने कहा है कि 29 जनवरी की शाम उपरोक्त लोगों की मुर्गी का बच्चा (चेंगना) मरने पर मृत चेंगना को मेरे घर लेकर आया और कहा कि तोइ इके मारले है, तोइ खां. यह कह कर मारपीट करने लगे. दो जनवरी को उपरोक्त लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. गांव की महिला मंडल की मदद से वृद्ध महिला घाघरा थाना पहुंच कर केस दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement