घाघरा : थानेदार सुदामा चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट व ट्रिपल लोड चलने वाले लोगों के 37 वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया.
अभियान से वाहन चालकों के बीच हडकंप मच गया. थोड़ी देर बाद सभी वाहन मालिकों को थाना परिसर बुलाया गया, जहां थानेदार ने फूल देकर समझाया. कहा: आप सभी अपने घर के चिराग हैं. बिना हेलमेट व ट्रिपल लोड न चलें. मौके पर विजय जायसवाल, मुरली मनोहर सिंह, श्याम किशोर पाठक, संतोष गुप्ता, विपिन चौरसिया व संजय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.