21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : जियोमैक्स कंपनी के चेयरमैन के साथ मारपीट, कहा, नहीं मिल रही सुरक्षा, कैसे करेंगे निवेश

हैदराबाद की जियोमैक्स कंपनी के चेयरमैन के साथ मारपीट मोमेंटम झारखंड : 200 करोड़ इन्वेस्ट किया, अब सुरक्षा नहीं मिल रही है गुमला : जियो मैक्स कंपनी हैदराबाद के चेयरमैन सी वेणुगोपाल ने झारखंड सरकार के मोमेंटम झारखंड पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में निवेशकों को सुरक्षा नहीं मिल रही […]

हैदराबाद की जियोमैक्स कंपनी के चेयरमैन के साथ मारपीट
मोमेंटम झारखंड : 200 करोड़ इन्वेस्ट किया, अब सुरक्षा नहीं मिल रही है
गुमला : जियो मैक्स कंपनी हैदराबाद के चेयरमैन सी वेणुगोपाल ने झारखंड सरकार के मोमेंटम झारखंड पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में निवेशकों को सुरक्षा नहीं मिल रही है.
जब सुरक्षा नहीं है, तो फिर बाहर के निवेशक कैसे झारखंड में अपना पैसा इन्वेस्ट करेंगे. मैंने 200 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किया है, लेकिन राज्य की स्थिति ऐसी है कि मैं झारखंड से वापस हैदराबाद जा पाऊंगा या नहीं, मैं खुद समझ नहीं पा रहा हूं. यहां मुझे सुरक्षा नहीं मिल रही है.
राज्य में खुलेआम दादागीरी चल रही है. श्री गोपाल अपने ऊपर हुए हमले से आहत हैं. रविवार को गुरदरी माइंस अंतर्गत टुटवा मोड़ के समीप कुछ लोगों ने उन पर हमला किया था. मारपीट भी की, गोली भी चली. किसी प्रकार वे वहां से निकल कर थाना पहुंचे थे. श्री गोपाल ने कहा कि मोमेंटम झारखंड के तहत हम यहां आये हैं.
अपना पैसा इन्वेस्ट किया. अभी तक 200 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर चुका हूं. कंपनी के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं. अब हमें बोला जाता है कि आप बाहरी हैं. पैसा लेने के समय बोला गया कि आप लोकल हैं. जब पैसा इन्वेस्ट कर दिया, तो मुझे बाहरी बना दिया. मुझे पीटा जा रहा है. अगर यही स्थिति रही, तो फिर निवेशक कैसे पैसा इन्वेस्ट करेंगे.
बैठक में पहुंचे चेयरमैन के साथ मारपीट हुई
जानकारी के अनुसार, रविवार को टुटवा मोड़ में बॉक्साइट ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक हो रही थी. उस बैठक में जियो मैक्स कंपनी के चेयरमैन को बुलाया गया था. लोगों का कहना था कि इस क्षेत्र में छह चक्का बॉक्साइट ट्रक चलेगा. हाइवा चलने नहीं देंगे. इसी को लेकर विवाद हुआ था. चेयरमैन मामले को सुलझाने गये थे, तभी उत्पन्न विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. चेयरमैन के साथ भी मारपीट की गयी. जिस बंदूक से गोली चली, वह टूट गयी, जिस कारण हादसा नहीं हुआ.
सुरक्षा का भरोसा दिया, अब हो रहा हमला
इस साल फरवरी माह में मोमेंटम झारखंड का मुख्य कार्यक्रम हुआ था. इसमें बाहर के निवेशकों को आमंत्रित किया गया था. निवेशकों को रिझाने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किये. उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया, ताकि बाहरी निवेशक राज्य में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सके. सरकार के स्वागत के बाद कई निवेशकों ने राज्य में अपना पैसा इन्वेस्ट किया है, जिसमें जियो मैक्स कंपनी भी है.
जियो मैक्स लोहरदगा के बाद गुमला में कर रही काम
जियो मैक्स कंपनी हैदराबाद की है. यह कंपनी 10 साल पहले झारखंड में आयी थी. लोहरदगा जिले में बॉक्साइट उत्खनन का काम कर रही थी. लोहरदगा के बाद कंपनी ने गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में काम शुरू किया है. यहां कुजाम माइंस जियो मैक्स के अधीन है. कंपनी के अनुसार, इस क्षेत्र की जरूरतों को देखते हुए जो सुविधा चाहिए कंपनी वह दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें