गुमला : शहर के मेन रोड स्थित बम दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. बम दुकान जलकर राख हो गयी. बगल के दो दुकानों में भी आग लग गयी और उनको भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. इस बीच दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक भी जलकर राख हुआ. आग लगने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. पटाखों की आवाज से पूरा माहौल गूंजने लगा.
दुकानदार के अनुसार करीब 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. आग लगने के बाद हजारों लोग पहुंचे. सभी अपने स्तर से आग बुझाने में लगे थे. आग लगने के बाद करीब तीन घंटे तक गुमला शहर में आवागमन ठप हो गया था. दमकल गाड़ी पहुंची तब आग पर काबू पाया गया.
बम फटने से चैंबर के पूर्व सचिव सत्यनारायण पटेल का नाक फट गया. करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. आग लगने के बाद दुकानदार रेयाज व दानिश भागकर जान बचाये. भीड़ हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

