Advertisement
खुशियों का संदेश लेकर आता है क्रिसमस
समारोह. हॉली चाइल्ड बाल भारती स्कूल गुमला में क्रिसमस गैदरिंग गुमला : हॉली चाइल्ड बाल भारती स्कूल गुमला में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. इस अवसर पर स्कूल के विभिन्न वर्गों के बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित झांकी व गीत प्रस्तुत किया. वहीं हिंदी व नागपुरी गीतों की धुन पर […]
समारोह. हॉली चाइल्ड बाल भारती स्कूल गुमला में क्रिसमस गैदरिंग
गुमला : हॉली चाइल्ड बाल भारती स्कूल गुमला में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. इस अवसर पर स्कूल के विभिन्न वर्गों के बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित झांकी व गीत प्रस्तुत किया. वहीं हिंदी व नागपुरी गीतों की धुन पर मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि पुलिस लाइन चंदाली के सार्जेंट मेजर जोय प्रभाकर लकड़ा, स्कूल की सचिव नीतू बखला व प्राचार्य सुमित जेम्स बखला ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मौके पर सार्जेंट मेजर जोय प्रभाकर लकड़ा ने कहा कि क्रिसमस खुशियों का संदेश लेकर आता है. यह त्योहार हमें क्षमा करने, सबों के साथ प्रेम से रहने और दीन-दु:खियों की सेवा करने का संदेश देता है. ईसा मसीह ने एक इंसान के रूप में इस धरती पर जन्म लिया और मानव जाति का उद्धार किया. सचिव नीतू बखला ने कहा कि प्रभु यीशु को बच्चे बहुत ही प्यारे हैं.
उन्होंने स्वयं एक बच्चे के रूप में जन्म लिया और अपने जीवन को मानव कल्याण के लिए न्योछावर कर दिया. प्राचार्य सुमित जेम्स बखला ने कहा कि क्रिसमस खुशियां मनाने और बांटने का त्योहार है.
कार्यक्रम में पंचम कुजूर, अमित किंडो, एतवा महतो, नैनसुख एक्का, रजा अहमद, सदाफ अहमद, किरण एक्का, किशोरी एक्का, देव कीर्ति, अनिमा, इग्नेसिया, शाहीना, शबनम, योगिता व लाडली सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे व काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement