20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सलियों का नया पैंतरा, बेरोजगार युवकों को महीने में एक लाख का लालच

।। दुर्जय पासवान @ गुमला ।। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की नजर बेरोजगार युवकों पर है. पीएलएफआई झारखंड के गुमला में कमजोर होते संगठन को मजबूत करने के लिए युवकों को जोड़ने की मुहिम चला रही है. ऐसा ही मामला बसिया प्रखंड में भी सामने आया. पीएलएफआई द्वारा बसिया प्रखंड के ग्रामीण इलाके के युवकों […]

।। दुर्जय पासवान @ गुमला ।।

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की नजर बेरोजगार युवकों पर है. पीएलएफआई झारखंड के गुमला में कमजोर होते संगठन को मजबूत करने के लिए युवकों को जोड़ने की मुहिम चला रही है. ऐसा ही मामला बसिया प्रखंड में भी सामने आया. पीएलएफआई द्वारा बसिया प्रखंड के ग्रामीण इलाके के युवकों को अपने संगठन में शामिल होने के लिए दबाव बना रहा है. एक महीने में एक लाख रुपये कमाने का प्रलोभन भी दे रहे हैं.

पीएलएफआई ने कई युवकों से संपर्क किया है. यह मामला मंगलवार को डीसी श्रवण साय के जनता दरबार में सामने आया. बसिया प्रखंड का एक युवक डीसी से आकर मिला. उसने डीसी को आवेदन सौंपा. जिसमें उसने रोजगार करने के लिए लोन देने की गुहार लगाया है. डीसी से बातचीत के दौरान उक्त युवक ने पीएलएफआई द्वारा युवकों को अपने संगठन में शामिल करने की जानकारी दिया.
युवक ने बताया कि बसिया प्रखंड के लसिया, कुड़लगा, डोलंगसेरा, बरटोली व आसपास गांव में उग्रवादी आते रहते हैं. शादी हो या अन्य कोई समारोह. उग्रवादी खाने पीने जरूर आते हैं. इसी दौरान उग्रवादी गांव के युवकों को अपने संगठन में चलने के लिए कहते हैं. साथ ही जो युवक जंगल में लकड़ी चुनने या पशु चराने जंगल जाते हैं तो उन युवकों को संगठन में शामिल होने के लिए दबाव बना रहे हैं. खुद उक्त युवक को उग्रवादी अपने संगठन का हिस्सा बनने के लिए लालच दे रहे हैं उन्होंने कहा है कि हम. महीने में लाख रुपये कमा सकेंगे.
कमजोर हो चुका है संगठन
बसिया व कामडारा क्षेत्र में पीएलएफआई कमजोर हो गया है. इसलिए संगठन को मजबूत करने के लिए बेरोजगार युवकों को पीएलएफआई में शामिल करने की मुहिम चल रही है. पुलिस की माने तो इन दोनों प्रखंडों में कई उग्रवादी पकड़े गये हैं जो अभी जेल में हैं. कुछ लोगों ने सरेंडर भी कर दिया है.
डीसी ने कहा : मुख्यधारा से न भटके, रोजगार मिलेगा
गुमला डीसी श्रवण साय ने कहा कि बेरोजगार युवक मुख्यधारा से न भटके. जो बेरोजगार है. उन्हें रोजगार देने के लिए सरकार कई योजना चला रही है. अगर किसी को लोन की जरूरत है तो वे संपर्क करें. उग्रवादी बनने से आपको नुकसान होगा. समाज से जुड़कर चलें.
पीएलएफआई द्वारा युवकों को अपने संगठन में शामिल करने की जानकारी नहीं है. न ही किसी को दबाव बनाने की सूचना मिली है. इसकी जांच कर लेते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel