Advertisement
झारखंड : गुमला में 40 जवानों पर हमला तीन को टांगी से काटा
दुर्जय पासवान गुमला : पालकोट थाना स्थित तपकारा खटगांव में रविवार को मां, पिता व बेटी की हत्या के बाद देर रात ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस तिहरे हत्याकांड में शामिल आठ लोगों को हिरासत में लेकर थाना ला रही थी. उसी वक्त हमला किया गया. उस समय अंधेरा था. इस कारण […]
दुर्जय पासवान
गुमला : पालकोट थाना स्थित तपकारा खटगांव में रविवार को मां, पिता व बेटी की हत्या के बाद देर रात ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस तिहरे हत्याकांड में शामिल आठ लोगों को हिरासत में लेकर थाना ला रही थी. उसी वक्त हमला किया गया. उस समय अंधेरा था. इस कारण अचानक हुए हमले से पुलिस संभल नहीं सकी. हमला में झारखंड सैट टू के पांच जवान घायल हैं.
इसमें वीरेंद्र नाथ, पवन वीर महतो व अरविंद साहू को गंभीर चोट लगी है. इन लोगों को टांगी से काटा गया है. इनका गुमला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर, तिहरे हत्याकांड व पुलिस पर हमला करने के बाद सभी हमलावर गांव छोड़कर भाग गये. गांव में करीब 80 घर है. सभी घरों में ताला लटका हुआ है.
डीसी श्रवण साय व एसपी अंशुमान कुमार सोमवार की सुबह घटना के संबंध में पूछताछ करने गांव पहुंचे. हर घर में ताला लटक रहा था. कुछ लोग छिपे हुए थे, जिसे बुलाकर पूछताछ की गयी.
ग्रामीण उग्र थे, नहीं भागते तो मार देते : घायल जवानों ने कहा कि रविवार की शाम पुलिस पदाधिकारी गांव से गुमला लौट गये. गांव में करीब 40 जवान तैनात थे. उसी समय छुप कर बैठे करीब 150 ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियार से हमला कर दिया. सभी जवान भागने लगे. भागने के क्रम में ही तीन जवानों को टांगी से काटा गया. जवानों ने बताया कि वे अपनी जान बचाने के लिए करीब एक किमी तक भागे. कुछ लोग पथराव कर रहे थे. तो कुछ लोग छिपकर गुलेल से मार रहे थे.
सात महिला व एक पुरुष हिरासत में
तिहरे हत्याकांड में शामिल होने के शक पर पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें एक पुरुष व सात महिला है. सभी को थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है. इसमें महिला मंडल की अध्यक्ष शांति देवी, जमुना देवी, सुधीर केरकेट्टा व अन्य लोग है.
केवट परिवार ने भी डर से गांव छोड़ा
हमलावरों ने गांव के केवट जाति के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की है. गांव में 20 परिवार केवट हैं. जो लोग गांव में है. उन्हें डर है. कहीं हमें भी न मार दें. इस कारण डर से गांव के केवट परिवार के कई लोग गांव छोड़ दिये हैं. कुछ लोग छोड़ने की तैयारी में हैं.
क्यों हुई हत्या
25 नवंबर को मोतीलाल की साली फूलमनी कुमारी के अपहरण के मामले में पुलिस ने नंदलाल केरकेट्टा को पकड़ थाना लायी थी. लेकिन नंदलाल थाना से भाग गया और कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद नंदलाल के परिजनों ने पालकोट पुलिस व मोतीलाल केवट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. कार्रवाई नहीं होने के बाद नंदलाल के परिजन व ग्रामीण उग्र थे. इसी प्रतिशोध में ग्रामीणों ने तिहरे हत्याकांड को अंजाम देते हुए पुलिस पर हमला किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement