!!प्रतिनिधि, गुमला!!
Advertisement
गुमला : नशे में था सैप का जवान, तालाब में नहाने के दौरान डूबा, मौत
!!प्रतिनिधि, गुमला!! कामडारा थाना क्षेत्र के बानपुर पुलिस पिकेट में कार्यरत सैप का जवान फ्रांसिस बिलुंग की मंगलवार को तालाब में डूबने से मौत हो गयी. जवान नशे में था. वह नहाने के लिए तालाब में घूसा, तो फिर निकल नहीं सका. वह अपने एक दोस्त के साथ तालाब गया था. उसके दोस्त ने बचाने […]
कामडारा थाना क्षेत्र के बानपुर पुलिस पिकेट में कार्यरत सैप का जवान फ्रांसिस बिलुंग की मंगलवार को तालाब में डूबने से मौत हो गयी. जवान नशे में था. वह नहाने के लिए तालाब में घूसा, तो फिर निकल नहीं सका. वह अपने एक दोस्त के साथ तालाब गया था. उसके दोस्त ने बचाने का प्रयास किया. लेकिन फ्रांसिस को नहीं बचा सका. मृतक जवान मूल रूप से कामडारा थाना क्षेत्न के डुमकी टोली का रहने वाला था और फौज से रिटायर्ड होने के बाद सैप पुलिस में काम कर रहा था. वर्तमान में मृतक फ्रांसिस का परिवार कामडारा थाना के पोकला बाजार टांड में घर बनाकर पिछले 20 साल से रह रहे हैं. बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने बताया कि मंगलवार को फ्रांसिस और एक सैप का जवान नहाने तालाब गये थे. नहाने के क्र म में पैर फिसलकर गहराई में चला गया.
इसके बाद फ्रांसिस तालाब से बाहर निकल नहीं पाया. हालांकि साथ गये सैप के जवान ने बचाने की कोशिश की. लेकिन वह नाकाम रहा. मामले की जानकारी पुलिस पिकेट के अधिकारी को दिया गया. तब सैप के अधिकारी व जवान घटना स्थल पहुंचे. तब तक फ्रांसिस की मौत हो चुकी थी. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक शराब का भी सेवन करता था. नशा के कारण ही वह तालाब से निकल नही पाया. इधर, मृतक की पत्नी भलेरिया बिलुंग, पुत्न विक्टोर बिलुंग 21 वर्ष, पुत्नी सरोज बिलुंग 25 वर्ष व पूनम बिलुंग 15 वर्ष का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक का पुत्न बिक्टोर ने बताया कि पिताजी फौज से रिटायर्ड होने के बाद लगभग एक साल से सैप में काम कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement