गुमला: सूचना भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन हुआ. इस अवसर पर जनजातीय क्षेत्र में मीडिया के समक्ष चुनौतियां विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रवण साय ने पत्रकारिता के पेशे से जुड़े लोगों को उनके चुनौतीपूर्ण कार्य को जिम्मेवारी पूर्ण निर्वहन करने के लिए प्रेस दिवस पर बधाई दी. पत्रकार […]
गुमला: सूचना भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन हुआ. इस अवसर पर जनजातीय क्षेत्र में मीडिया के समक्ष चुनौतियां विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रवण साय ने पत्रकारिता के पेशे से जुड़े लोगों को उनके चुनौतीपूर्ण कार्य को जिम्मेवारी पूर्ण निर्वहन करने के लिए प्रेस दिवस पर बधाई दी. पत्रकार को देश और समाज के समक्ष दिन-प्रतिदिन होने वाली घटनाओं को समतल दर्पण की तरह आम लोगों के सामने प्रस्तुत करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका में समाज की समस्याओं तथा सरकार द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी प्रयासों को सरकारी तंत्र तथा आम जनमानुष तक पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है.
डिजिटल क्रांति आने के बाद सबसे पहले खबर तक पहुंचने तथा सच्ची रिपोर्टिंग करना सभी पत्रकारों के लिए चुनौती को अधिक प्रतिस्पर्धी बना दिया है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार ने मीडिया को सलाह दी कि मीडिया को चाहिए की रिपोर्टिंग के वक्त अपनी बात, अपना नजरिया रखने के साथ-साथ दूसरे पक्ष के बातों को भी समावेश करें. पुलिस प्रशासन तथा मीडिया एक दोनों के सहयोगी हैं. जिला में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां तो अनेक है.
परंतु ग्रामीण क्षेत्र के युवा लोगों को पत्रकारिता से जोड़ कर अपना नेटवर्क मजबूत करें. इस अवसर पर सेमिनार में पत्रकारों की ओर से पेशे में आने वाले समस्याओं के बारे में चर्चा की गयी. पुलिस एवं प्रशासन से समाचार संग्रहण का सहयोग मांगा गया. पत्रकारों ने कहा मीडिया का व्यवसायीकरण होना इसमें कार्यरत कर्मियों को चयन का तरीका व पैमाने का न होना. नैतिक मूल्यों को स्तरीय बनाये रखना आज की बड़ी चुनौती है. उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन से अपील की कि महीने में एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कराया जाये और जिला में चल रही विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाये. पत्रकारों ने अफवाह वाली खबरों से दूर रहने को कहा एवं खबर के तह तक पहुंचने के बाद ही खबर लिखने एवं भेजने को कहा. जनजातीय आबादी तक मीडिया की पहुंच नहीं होने की बात करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षण स्तर एवं आधारभूत सुविधाओं, सामाजिक अंधविश्वास आदि के क्षेत्र में प्रशासन को पहल करने का सुझाव परिचर्चा के दौरान आया.
कार्यक्रम की शुरूुआत उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. आज के राष्ट्रीय प्रेस दिवस आयोजन के दौरान गांधी स्मृति पार्क में पत्रकारों के मध्य तिरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. तिरंदाजी प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष केडी सिंह शामिल हुए तथा प्रतियोगिता के आयोजन में प्रवीण तिवारी ने सक्रिय सहभागिता निभायी. प्रतियोगिता में दैनिक जागरण के निर्मल सिंह ने प्रथम, प्रसार भारती के बलदेव शर्मा द्वितीय एवं इंडिया न्यूज के हेमंत दूबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा सूचना भवन में गुमला की भूमि, लोग एवं संस्कृति विषय पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी में पत्रकार निर्मल सिंह, जनसंपर्क विभाग गुमला एवं पत्रकार संतोष कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया. डीसी और एसपी ने तिरंदाजी एवं फोटो प्रदर्शनी के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.