!!दुर्जय पासवान!!
गुमला जिला के चैनपुर थाना स्थित हरिटोली गांव में एक पिता ने क्रूरता की हद पार कर दी. पत्नी से विवाद था. गुस्सा में दो साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों के बीच फेंक दिया. पुलिस ने रविवार की सुबह को गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. आरोपी पिता फरार है. जानकारी के अनुसार विष्णु रौतिया ट्रैक्टर चालक है. बेटी पैदा होने को लेकर कब से पत्नी से विवाद चल रहा था. गुरुवार की रात को दोनों पति पत्नी आपस में लड़ाई किये. इसके बाद विष्णु ने अपनी दो साल की बेटी की हत्या कर दिया. इसके बाद शव को छिपाने के मकसद से फेंक दिया. तीन दिन से मां अपनी बेटी को खोज रही थी. रविवार को शव मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस गांव पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है.
