Advertisement
कुपोषण मिटाने का संकल्प लेकर काम करें
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत जिला समाज कल्याण विभाग गुमला के तत्वावधान में पोषण विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला शुक्रवार को शुरू हुआ. इसमें जिले के आंगनबाड़ी सेविका व सहिया शामिल हुईं. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा ने कार्यशाला का उदघाटन करते हुए कहा कि हमारा गुमला जिला कुपोषण से […]
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत जिला समाज कल्याण विभाग गुमला के तत्वावधान में पोषण विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला शुक्रवार को शुरू हुआ. इसमें जिले के आंगनबाड़ी सेविका व सहिया शामिल हुईं.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा ने कार्यशाला का उदघाटन करते हुए कहा कि हमारा गुमला जिला कुपोषण से ग्रसित है. सही खान-पान के अभाव में जिले के कई बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. जो बच्चे कुपोषित है, उनका इलाज चल रहा है. वहीं जो बच्चे अति कुपोषित है, उन बच्चों को अस्पताल के कुपोषण केंद्र में एडमिट कर उपचार किया जा रहा है. लेकिन अब हम सभी को गुमला को कुपोषण मुक्त जिला बनाने के संकल्प के साथ काम करने की जरूरत है. इस काम में सेविका व सहियाओं को अहम भूमिका निभानी है.
इस दौरान यदि किसी प्रकार की समस्या होती है, तो संबंधित सीडीपीओ व अस्पताल प्रबंधन का सहयोग लें. जिला आरसीएच पदाधिकारी सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि कुपोषण को समाप्त करने के लिए बच्चे के साथ माता के खान-पान ध्यान देने की जरूरत है. मौके पर पूजा कुमारी, अनिता कुजूर, सुसाना केरकेट्टा, उर्सेला तिग्गा, हरपित कौर, कुसुम डुकुड़िया समेत विभिन्न प्रखंडों के सीडीपीओ व सेविका व सहिया उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement