भरनो : लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. उम्मीदवारों को लेकर आम लोगों के बीच चर्चाएं गरम होने लगी है. लगभग हर जगह, चौक-चौराहों पर भी लोग जीत-हार की चर्चा कर रहे हैं. अपनी- अपनी पसंद के उम्मीदवारों की कुछ तारीफ भी कर रहे हैं. लोग स्वच्छ छवि एवं कर्मठ उम्मीदवार को अपना जनप्रतिनिधि बनाना चाहते हैं.
प्रभात खबर के तत्वावधान में चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने बेबाक तरीके से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. नीलू देवी ने कहा कि बहुत ही सोच-समझ कर मतदान करें. आज के दौर में क्षेत्र में बेरोजगारी, उद्योग धंधा, भ्रष्टाचार, महंगाई, नक्सलवाद के कारण क्षेत्र व देश विकास की दौड़ में पिछड़ता जा रहा है.
अभी जरूरत है एक जागरूक एवं जुझारू जनप्रतिनिधि की. उषा देवी ने कहा कि स्वविवेक से मतदान करें. मतदाता समाज एवं देश को आगे बढ़ाने की क्षमता रखता हो, उसे ही अपना जनप्रतिनिधि चुनें. रीना देवी ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण झारखंड का विकास नहीं हो पा रहा है. किरण देवी कि हमारा सांसद तेज तर्रार हो. सबों को साथ लेकर चले और क्षेत्र का सर्वागीण विकास करे. आश्वासन देकर ठगने वाला जनप्रतिनिधि से सावधान रहने की आवश्यकता है. रामपति देवी का कहना है कि ऐसे प्रत्याशी को वोट दें, जो क्षेत्र का विकास कर सके. लोगों के सुख-दुख में काम आ सके एवं बेरोजगारी पर कुछ कर सके.