प्रतिनिधि, गुमला
बसिया थाना क्षेत्र के सायटोली गांव निवासी गऊ केरकेट्टा (60 वर्ष) की उसकी बहू अनिमा खड़िया ने रविवार की रात हत्या कर दी. अनिमा ने अपने ससुर के गुप्तांग को आग से जला दिया. जिससे घटना स्थल पर ही गऊ की मौत हो गयी. ससुर की मौत के बाद अनिमा अपने पति भैरव केरकेट्टा को भी मारने का प्रयास की. लेकिन वह भागकर जान बचाया. पुलिस ने सोमवार की सुबह को गांव पहुंचकर आरोपी बहू अनिमा को गिरफ्तार कर ली है.
हत्या का कारण
रविवार को गांव में रथयात्र मेला लगा था. भैरव केरकेट्टा व उसकी पत्नी अनिमा खड़िया मेला देखने मुर्गा लेकर गये थे. मेला में मुर्गा लड़ाई हो रहा था. भैरव अपने मुर्गा को लड़ाई में लगा दिया. जिससे वह अपना मुर्गा हार गया. देर शाम को पति पत्नी घर लौटे. मुर्गा हारने को लेकर दोनों आपस में लड़ने लगे. बेटे व बहू की लड़ाई को देखकर गऊ केरकेट्टा छुड़ाने लगा. इसी दौरान अनिमा जलती हुई लकड़ी से अपने ससुर के गुप्तांग को जला दी. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
