घाघरा : घाघरा थाना क्षेत्र के घोड़ाटांगर गांव में एक युवती की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी है. गांव के पहाड़ के समीप से शव मिला. युवती के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. पत्थर से बुरी तरह कूचा गया है. मृतका की पहचान नहीं हुई है.
पुलिस का शक है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की गयी है. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने पहाड़ के समीप शव को देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना
पर थाना प्रभारी सुदामा चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में किया. पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर ही है.
अज्ञात वृद्धा का शव बरामद : वहीं घाघरा पुलिस ने कुराग गांव के तड़िया डांड़ के समीप से 65 वर्षीया एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. शव तीन दिनों से पड़ा हुआ था. बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया