गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के घोड़ाटांगर गांव में एक युवती की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी. पुलिस ने शव को पहाड़ से बरामद कर लिया है.
मृतका की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं की जा सकी थी. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने पहाड़ के पास शव को देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस शव की पहचान व हत्या के कारणों का पता कर रही है. वहीं युवती के शव मिलने से इलाके में सनसनी है. हत्यारों ने चेहरे को पत्थर से कूच दिया है जिससे उसकी पहचान करने में काफी परेशानी हो रही है.