मेहरमा प्रखंड स्थित पंचायत सचिवालय कसबा, सुड़नी और सुखाड़ी में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये, जिनमें जाति, निवासी, आय, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, बैंक, मंईयां सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, श्रम विभाग, जेएसएलपीएस, कौशल विकास, पीएचडी, कृषि, कल्याण और पंचायती राज से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी. कार्यक्रम में डीसी अंजलि यादव मेहरमा के कसबा गांव पहुंचीं और स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आम लोगों को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सरकारी काम कराने में समय और खर्च की समस्या आती है. सरकार ने हर पंचायत में इस कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को इन दिक्कतों से बचाने का प्रयास किया है. डीसी ने कहा कि सरकार कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग लाभ नहीं ले पाते हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोग आवेदन देकर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. कार्यक्रम में अधिक आवेदन मंईयां सम्मान योजना और पेंशन से जुड़े आये, जबकि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और अन्य कई योजनाओं से भी आम लोग लाभ उठा सकते हैं. डीसी के साथ एसडीओ आलोक वरण केसरी, बीडीओ अभिनव कुमार, सीओ मदन महली तथा चिकित्सा प्रभारी डॉ. विवेक कुमार सिन्हा उपस्थित थे. पंचायत के मुखिया अश्विनी मिश्रा ने डीसी और अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत और सम्मान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

