महागामा प्रखंड के खदहरामाल संकुल में शुक्रवार को प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह संवाद जेएसएलपीएस सखी मंडल की दीदियों के बीच आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता सीएलएफ अध्यक्ष सोमा देवी ने की. इस अवसर पर महिलाओं को रोजगार एवं राजनीति में मिले बेहतर अवसर विषय पर सभी प्रतिभागी महिलाओं ने अपने विचार साझा किये. साधना देवी, चमेली देवी, सीमा टुडू, दुर्गा कुमारी, किरण देवी, पूजा देवी, पुतुल देवी, कुमकुम देवी, तारा देवी, चंदा देवी, सुमन देवी, रीना देवी और मालती देवी ने एक स्वर में कहा कि जब तक महिलाओं को आर्थिक मजबूती और सामाजिक-सांस्कृतिक सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक उनका समुचित विकास संभव नहीं है. महिलाओं ने कहा कि उन्हें रोजगार, शिक्षा, कौशल और राजनीति में भागीदारी जैसे क्षेत्रों में समान अवसर दिये जाने चाहिए. इससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि वे समाज और देश के विकास में भी सार्थक भूमिका निभा सकेंगी. सभी ने प्रभात खबर के इस महिला संवाद अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच गांव-गांव में महिलाओं को जागरूक करने और उनके भीतर नेतृत्व क्षमता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के प्रतिनिधि गुंजन कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

