मेहरमा थाना क्षेत्र में पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज कांड संख्या 85/25 के फरार आरोपित विक्रम कुमार रविदास की गिरफ्तारी को लेकर मेहरमा व बलबड्डा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई शुक्रवार को की गयी. मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के नेतृत्व में बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी एवं पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपित के घर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया. जानकारी के अनुसार, बलबड्डा थाना क्षेत्र के तेतरिया निवासी विक्रम कुमार रविदास पर मेहरमा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की ने यौन उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा है. पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लिए जाने के बाद मेहरमा पुलिस को गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था.
20 दिन में आत्मसमर्पण नहीं किया तो होगी कानूनी कार्रवाई
न्यायालय के आदेश के आलोक में पुलिस ने डुगडुगी बजाकर स्थानीय लोगों को सूचना दी और आरोपित के घर इश्तेहार चिपका कर 20 दिन का समय दिया है. इस दौरान यदि आरोपित न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो कानूनी प्रक्रिया के तहत कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

