11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनेश्वरनाथ शिव मंदिर में गीता जयंती पर तीन दिवसीय अखंड गीता पाठ

ग्रामीणों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से सुना गीता पाठ, धर्म और सदाचार का लिया संकल्प

धनेश्वरनाथ शिव मंदिर, धमसांय परिसर में सोमवार को गीता जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय अखंड गीता पाठ का आयोजन किया गया. इस अनुष्ठान में पंडित सोनू कुमार पांडेय, अंबुज मिश्रा, संजय झा, शिवम पांडेय, नंदू ओझा, राहुल मिश्रा सहित अन्य पंडितों ने मंत्रोच्चारण और वैदिक रीति से श्रीमद्भागवत गीता का पाठ किया. अनुष्ठान में यजमान के रूप में धमसांय गांव निवासी विनोद कुमार भगत शामिल हैं. वहीं पंचायत की मुखिया पूनम देवी भी यजमान के रूप में कार्यक्रम से जुड़ी हुई हैं. श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ गीता पाठ सुनते हुए धर्म, कर्म और सदाचार के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. अखंड गीता पाठ का मुख्य उद्देश्य गांव और आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक जागरूकता, सद्भाव और आध्यात्मिक माहौल को मजबूत करना बताया गया. आयोजक बताते हैं कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से गांव का वातावरण सकारात्मक बनता है और नयी पीढ़ी को अपनी संस्कृति और धार्मिक परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है. तीन दिनों तक सुबह से शाम तक गीता पाठ के साथ-साथ आरती, भजन-कीर्तन और अंत में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. अनुष्ठान में ग्रामीण श्रद्धालु जैसे विनय कुमार सिंह, प्रकाश भगत, परमानंद झा, प्रदीप भगत, अनंत भगत, पिंकू भगत सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel