13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हीरक जयंती को लेकर कमेटी गठित

मेहरमा : ग्रामीणों ने हीरक जयंती मनाने का निर्णय लिया

मेहरमा. राम सुंदर राम प्लस टू उच्च विद्यालय बलबड्डा का 75 वर्ष पूरा होने पर धूमधाम से शिक्षक व ग्रामीणों ने हीरक जयंती मनाने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक मो मंजूर की अध्यक्षता में राम सुंदर राम प्लस टू उच्च विद्यालय में गामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष डॉ प्रयाग नारायण कुलदीप, सचिव धनंजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नयन कुमार, सलाहकार अरुण कुमार सिन्हा व सक्रिय सदस्य के रूप में मनोज मेहता, शैलेंद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार अतुल, मृत्युंजय कुमार भगत, प्रितेश रंजन, मधुकर मधु, कुणाल कुमार सिंह, वंशी कुमार सिंह, आशीष कुमार रजक व आलोक कुमार सिंह का चयन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने हीरक जयंती धूमधाम से कैसे मने इसको लेकर अपनी अपनी विचारों को रखा?. इस दौरान चयनित अध्यक्ष ने बताया कि हीरक जयंती को लेकर 17 दिसंबर को झंडोत्तोलन होगा. इस राष्ट्रीयगण के बाद एथलेटिक खेल प्रारंभ होगा. एथलेटिक खेल में सैकड़ों बच्चे व बच्चियां भाग लेंगी. वहीं 19 दिसंबर को एथलेटिक के विजेता खिलाड़ियों के बीच पारितोषिक वितरण किया जायेगा. इसके अलावा इस विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक या फिर उनके परिजन को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जायेगा. अध्यक्ष ने बताया कि हीरक जयंती को लेकर पूरे स्कूल भवन व स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा. अध्यक्ष ने यह भी बताया कि सुबह आठ बजे बैंड बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण होगा, जिसमें क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहेंगे. 9:30 बजे एथलीट प्रतियोगिता का फाइनल, 11:30 बजे झांकी प्रस्तुति के साथ अतिथियों का आगम, 12 बजे अतिथियों के द्वारा पौधरोपण, 12:30 बजे अतिथियों का सम्मान व स्वागत कार्यक्रम, 1 बजे पूर्ववर्त्ती शिक्षकों परिजनों का सम्मान अतिथियों का उद्भेदन पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विशिष्ट अतिथि डीसी अंजली यादव, विशेष अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू, सम्मानित अतिथि महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी व महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel