मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के अमजोरा पिरोजपुर के रजक टोला के ग्रामीण आज भी पक्की सड़क और नाला निर्माण के अभाव से परेशान हैं. स्वतंत्रता के कई दशक बाद भी इस टोला को मूलभूत सुविधा पक्की सड़क नसीब नहीं हो पायी है. विशेषकर बरसात के मौसम में ग्रामीणों को आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव के बाद उन्हें उम्मीद थी कि अब इस सड़क का निर्माण होगा, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण न होने से उनकी उम्मीदें अधूरी रह गयी हैं. पंचायत से सड़क और नाला निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने अब विधायक या सांसद फंड से निर्माण की गुहार लगायी है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ माह पूर्व बीडीओ को भी आवेदन देकर इस समस्या से अवगत कराया था. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग से जुड़ने वाली सड़क का निर्माण दिलीप रजक के घर से कैलाश पासवान के घर तक पक्की हो चुका है. लेकिन नाला निर्माण न होने के कारण सड़क पर ही पानी का बहाव होता है, जिससे आवागमन में कठिनाई होती है. इसके अलावा, कैलाश पासवान के घर से राजकुमार मंडल के घर तक कच्ची सड़क रहने के कारण घरों से निकलने वाला पानी और बरसात का पानी सड़क पर जमा रहता है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि विशेष रूप से मरीजों को लाने-ले जाने में काफी दिक्कत होती है. इस मामले में ग्रामीण कौशल कुमार रजक, अरबिंद रजक, संजीव कुमार रजक, कंचन देवी, मो. कांति, दिलीप रजक, सुधा देवी, राजो देवी, गौतम रजक, सीमा देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से सड़क और नाला निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क और नाला निर्माण जल्द न होने पर उनका जीवन और कठिन होता जाएगा और ग्रामीणों की परेशानियों में वृद्धि होगी. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इस क्षेत्र में जल्दी कार्य शुरू कराकर पक्की सड़क और नाला निर्माण सुनिश्चित किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

