गोड्डा जिला कृषि भवन स्थित आत्मा सभागार में बुधवार को फसल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कृषि वैज्ञानिक अंतर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी अभिजीत शर्मा, केवीके के वरीय वैज्ञानिक डॉ. रवि कुमार एवं कृषि निरीक्षक प्रमोद कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डीएओ अभिजीत शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि वैज्ञानिकों और किसानों के बीच संवाद स्थापित करना है, ताकि दोनों अपने अनुभव साझा कर सकें. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन किसानों को नयी तकनीकों, उन्नत कृषि पद्धतियों और फसल संरक्षण के उपायों की जानकारी देते हैं, जिससे उनकी उत्पादकता और आय दोनों में वृद्धि होती है. कार्यक्रम में वैज्ञानिकों ने मिट्टी की जांच, बीज उपचार, फसल सुरक्षा, मौसम पूर्वानुमान और रबी फसल प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी. वैज्ञानिकों ने कहा कि बदलते मौसम और जलवायु परिस्थितियों में आधुनिक तकनीक का उपयोग ही टिकाऊ खेती का आधार है. मौके पर कृषि विशेषज्ञ संजय कुमार झा, कुंदन कुमार, रजत रंजन सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे. कार्यक्रम में किसानों ने अपने अनुभव साझा किये और वैज्ञानिकों से व्यावहारिक सुझाव प्राप्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

