गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रंगमटिया स्थित शहीद चानकू महतो चौक के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार, दुमका जिला का एक चालक अपनी कार लेकर दुमका की ओर जा रहा था. रंगमटिया गांव के समीप चालक को नींद आने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल में टकरायी और गड्ढे में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. सौभाग्य से चालक सीट बेल्ट लगाया हुआ था, जिससे उसे गंभीर चोटें नहीं आयी. हालांकि, कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हादसे में दो बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिसके कारण सुबह से विद्युत आपूर्ति बाधित है. विभाग को सूचित करने के बावजूद अब तक पोल बदले नहीं गये और बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि चालक सुरक्षित है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

